Uncategorized

दाई दीदी क्लीनिक शिविर में 61 महिलाओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

दाई दीदी क्लिनिक शिविर में 61 महिलाओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

वार्ड पार्षद अनुपमा यादव के नेतृत्व में क्लिनिक और स्टाफ का किया गया स्वागत

रायगढ़ वार्ड क्रमांक 14 में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना दाई दीदी क्लीनिक का शिविर लगाया गया वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया।
मदर टेरेसा की जयंती पर आज वार्ड क्रमांक 14 में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना दाई दीदी क्लीनिक के तहत शिविर लगाया गया इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को फ्री में इलाज देना है।उसी तारतम्य में
वार्ड क्रमांक 14 में आज पहली बार दाई दीदी क्लिनिक शिविर लगाया गया बस में उपस्थित डॉक्टर एवं स्टाफ का वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव के नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं वार्डवासियों के द्वारा गुलाब फूल भेंट किया, डॉक्टर राखी अग्रवाल ने बताया कि
आज 61 महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण लिया व निशुल्क दवाओ का लाभ लिया हमारे क्लिनिक में
ए पी एम शुभम मिश्रा, कुमार सिंग सारथी,नर्स प्रमिला साहू ,लेब टेक्नीशियन प्रिया महंत,फार्मासिस्ट प्रियंका भोई,ड्राइवर संजय लहरे सेवाएं दे रहे है ,शिविर में मितान क्लब के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मंत्री शाखा यादव,गौरी सैनी,ज्योति यादव,सुनीता शर्मा,गीता सिंग,विक्टोरिया सिंह,विभूति यादव,मंजू माली,शिवानी दीक्षित शामिल रही।
वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट जो सर्वहारा वर्ग के स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है उसी की तरह केवल महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये दाई दीदी क्लिनिक सेवा प्रदान कर एक नया इतिहास रच दिए मैं वार्डवासियों के साथ क्षेत्र के महिलाओ से अपील करती हु की दाई दीदी क्लिनिक का जरूर लाभ लेवे।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा