काटपट्टी तास जुआ खेलते आरोपी पकड़ाए

चक्रधरनगर पुलिस ने कोलाईबहाल स्कूल मैदान में जुए की फड़ पर मारा छापा, चार जुआरी गिरफ्तार… जुआ फड से ₹11,150 नकद, 3 मोबाइल और 3 मोटरसाइकिलें जप्त, जुआरियों पर जुआ एक्ट के साथ 170 बीएनएसएस की कार्रवाई

रायगढ़, 24 मई 2025 चक्रधरनगर पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात ग्राम कोलाईबहाल जामगांव स्थित स्कूल मैदान में जुए की फड़ पर दबिश देकर चार आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से नकद रकम, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के समक्ष गवाहों से झगड़ा करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी अमित शुक्ला को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोलाईबहाल जामगांव के स्कूल मैदान में कुछ लोग मोबाइल की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 52 पत्ती से 'काट पत्ती' नामक जुआ खेलते चार आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में सहजाद खान ऊर्फ बंटू (53), कमल चौहान (35), अशोक विश्वाल (44) और प्रदीप गुप्ता (39) शामिल हैं, जो सभी जामगांव क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से ₹11,150 नकद, तीन मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिलें, एक ताश की गड्डी और प्लास्टिक की बोरी जब्त की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस गवाहों से झगड़ा कर शांति भंग करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उनके विरुद्ध धारा 170 बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और चारों को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया । इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और सुशील मिंज की सराहनीय भूमिका रही।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू