आम की फसलों में प्रदूषण की मार

बाघाडोला शासकीय उद्यान रोपणी में आम फसल पैदावार घटी…एनटीपीसी के प्रदूषण का मार झेल रहा यह बागान…दो साल पहले यहां का चौसा आम छत्तीसगढ़ में रहा टॉप पर

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के बाघाडोला उद्यान रोपणी में इस बार आम के फसल पैदावार कम हो गया है। आम के साइज़ में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है। आम फसल तो है मगर बढ़ नहीं पा रहे है। अभी दशहरी आम पकने की स्थिति में है। इस बागान को ठेका दिया गया है। उद्यान अधीक्षक एस एस सिंह ने बताया कि दो साल पहले यहां का चौसा आम फसल उत्पादन तथा मिठास में पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप पर रहा तथा पुरस्कृत भी किया गया था।लेकिन इस बार इस रोपनी में आम का पैदावार काफी घट गया है। मिठास भी नहीं है तथा यहां का जल स्तर भी पिछले दिनों 200 फीट था अब 250 फिट नीचे चला गया है। जल स्तर घटने का कारण बाघाडोला तालाब का सुख जाना तथा खासकर पुसौर ब्लाक में बोर खनन सौ मीटर दूरी पर एक बोर होना तथा इससे धान की फसलें लगाई गई है जिसके कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया है। उद्यानिकी फसलों में पानी की कमी भी इसके पैदावार को प्रभावित करती है। उद्यान अधीक्षक एस एस सिंह ने बताया कि एनटीपीसी लारा के प्रदूषण जो दिन में तो नहीं रात के समय में इन पेड़ों में परत दर परत जम जाती है जिसके कारण प्रभावित हो रहा है। आम के मोर इस बार काफी देरी से आया था जबकि यह अमूमन दिसंबर माह में आ जाती है। प्रदूषण के कारण आम जब पकने वाली होती है तब काला डस्ट धीरे अंदर की ओर जाती है और आम को काला कर सड़ा देती है। सिंह का यह भी कहना है कि इस क्षेत्र में लाल ईंट भट्टा के कारण भी आम के फसलों में पैदावार प्रभावित होने के मुख्य कारण है। बाघाडोला नर्सरी में लंगड़ा , चौसा,दशहरी ,आम्रपाली जैसे आम के अलग अलग वैरायटी उपलब्ध है।

क्या कहते हैं उद्यान अधीक्षक एस एस सिंह सुनिए…
Latest news
‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क... नगर निगम रायगढ़ में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत...एनआईटी रायपुर के साथ जिला प्रशासन ने किया एमओयू...व... जिले से महतारी वंदन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने वीर जवानों के नाम भेजी 8000 राखियाँ गौवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहा आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमा... शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ अब बर्ड फ्लू मुक्त घोषित...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इन्फेक्टे... विश्व स्तनपान सप्ताह: मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित...नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ... डेंगू जागरूकता रथ रवाना-निगम प्रशासन दे रहा जनभागीदारी से डेंगू को हराने का संदेश... शहर के सभी वार्...