Uncategorized

किरोड़ीमल शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय में किया गया वीरों का अभिनंदन

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में किया गया वीरों का अभिनन्दन
………………0………………..
रायगढ़ । 14 अगस्त को ‘मेरी माटी, मेरा देश ‘के अंतर्गत किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला बैस के मार्गदर्शन, सेवानिवृत सूबेदार मेजर सत्यनारायण प्रधान के मुख्य आतिथ्य, लांस नायक रवि गुप्ता एवं शहीद नन्दकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के विशिष्ट आतिथ्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ध्वजरोहण एवं वीरों के अभिनन्दन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्राचार्य के करकमलों से मां सरस्वती और वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अभिनंदन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर. के. तम्बोली ने अतिथियों का परिचय देते हुए प्रस्तुत करते हुए देश के वीर शहीदों एवं बहादुर जवानों के योगदान को सर्वोपरि बताया.इसके बाद प्राचार्य डॉ. पी. बी. बैस द्वारा सेवानिवृत सूबेदार मेजर सत्यनारायण प्रधान एवं लांस नायक रवि गुप्ता को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कहा कि देश के बहादुर जवानों के कारण सुख- शांति से जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं, आज का यह कार्यक्रम महाविद्यालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मेजर प्रधान ने सैन्य जीवन और सेना के योगदान पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए हम अपने घर -परिवार सब कुछ भूल जाते थे, हमारे जेहन में सदैव राष्ट्र की रक्षा का भाव ही रहता था.लांस नायक गुप्ता जी ने राष्ट्र के सम्मान के साथ माता -पिता एवं शिक्षक को जोड़ते हुए उदबोधन दिया. उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस महाविद्यालय का छात्र रहा, आज भी मैं अपने शिक्षकों का सम्मान करता हूं. उन्होंने युद्ध भूमि के मार्मिक एवं प्रेरक प्रसंगों को साझा किया.कार्यक्रम में डॉ. ए. के. मेहर, डॉ. आर. के. तम्बोली,डॉ. अशोक भारती, डॉ. कुसुम मिश्रा, डॉ. सोफ़िया अंम्ब्रेला, श्री तापस चटर्जी सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, अधिकारी -कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता एवं छात्र -छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही. संचालक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तापस चटर्जी, प्रो. जी. पी. बनज,कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति निकुंज, हरिहर मालाकार ने आवश्यक तैयारी में सहयोग किया तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंकिता सिद्धार्थ ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सभी विभाग के छात्र -छात्राओं की अहम भूमिका रही.प्राचार्य डॉ. पी. बी. बैस ने इस कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया. आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. सी. गुप्ता द्वारा किया गया.

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई