वृहद वृक्षारोपण

खरसिया विकासखण्ड के पंचायतों में हुआ वृहत वृक्षारोपण…पीएम आवास के हितग्राही आवास परिसर में लगा रहे पौधे…अमृत सरोवर तालाबों में भी किया गया वृक्षारोपण

रायगढ़, 8 जुलाई 2025/ हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड में वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विकासखंड के 81 ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसरों में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर लगभग 4 हजार पौधे विभिन्न स्कूल परिसरों में लगाए गए। पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आम जनता को ट्री गार्ड लगाने के लिए प्रेरित किया गया और इसके महत्व को समझाया गया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों जिनके मकान निर्माणाधीन या पूर्ण हो चुके हैं, ऐसे लगभग ढ़ाई हजार आवासों में कुल 4 हजार 500 पौधे रोपे गए। इन पौधों की देखरेख और सुरक्षा के लिए हितग्राहियों को जिम्मेदारी दी गई तथा उन्हें ट्री गार्ड लगाने के लिए जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त खरसिया विकासखंड के अंतर्गत चयनित 19 अमृत सरोवर तालाबों के चारों ओर भी वृक्षारोपण किया गया, जिससे न केवल पर्यावरण को संजीवनी मिलेगी, बल्कि जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायक हैं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वस्थ जीवनशैली की नींव भी रखते हैं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत खरसिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवन पटेल, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री अमित मांझी, विकासखंड समन्वयक श्री पद्मलोचन सिदार, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सरपंच, पंच, ग्रामीणजन और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत