श्री श्याम निशान यात्रा

फागुन के अवसर पर कल शाम 4 बजे निकलेगी नगर में ग्यारस अर्जी निशान यात्रा,इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा, ढोल-धमाल और गुलाल के बीच श्याम भक्त मनाएंगे फागुन उत्सव

रायगढ़ 23 फरवरी : फ़ागुन के अवसर पर नगर में श्याम जगत की संस्था श्री श्याम दीवाने द्वारा कल बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जावेंगी। फाल्गुन में प्रतिवर्ष श्याम दीवाने द्वारा निशान यात्रा निकाली जाती है यह इनका शानदार 5वाँ वर्ष है। निशान यात्रा कल सोमवार शाम 4:00 बजे स्थानीय गांधी गंज राम मंदिर से निशान यात्रा प्रारंभ होगी और नगर के मुख्य मार्ग जैसे श्याम टॉकीज चौक,एमजी रोड,रामनिवास टॉकीज चौक, सिल्वर पैलेस के बगल से गौरीशंकर मंदिर चौक, पैलेस रोड, लाल बिल्डिंग,हटरी चौक,गद्दी चौक, सुभाष चौक होती हुई श्याम मंदिर संजय कॉम्प्लेक्स जाएगी। वहाँ बाबा को निशाना अर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही निशान उठाने वाले भक्तों के लिए मंदिर में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। निशान यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए आयोजकों ने बहुत सी तैयारी की है। जिसमें इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा, ढोल,धमाल,डी.जे. और नृत्य नाटिका आदि शामिल है। निशान यात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। फागुन के अवसर पर इस निशान यात्रा में भक्त झूमते गाते बाबा का निशान हाथ में लिए रहेंगे। इस मनमोहक एवं भव्य निशान यात्रा में आयोजको ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पधार कर यात्रा को सफल मनावे।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत