महतारी वंदन बना सहारा

महतारी वंदन योजना से आर्थिक रूप से सशक्त हुई भारती, सुकन्या समृद्धि योजना से बिटिया का भविष्य कर रही सुरक्षित…महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होती महतारी वंदन योजना

रायगढ़, 6 जनवरी 2025/ आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता किसी भी महिला के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना मील का पत्थर साबित होते हुए महिलाओं के जीवन में ऐसे ही बदलाव लेकर आ रही है। रायगढ़ की श्रीमती भारती खटर्जी इस योजना के माध्यम से अपने जीवन को नए आयाम दिए और आर्थिक आत्मनिर्भरता का नया अध्याय शुरू किया है। आज वह स्वयं आर्थिक रूप से सशक्त तो हुई वही सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेकर अपनी बिटिया का भविष्य भी सुरक्षित कर रही है।
विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम कापू निवासी श्रीमती भारती खटर्जी कहती है कि वह एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। जहां उनके पति ही परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य हैं। आर्थिक तंगी के कारण घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी भारती को अपने पति से पैसे मांगने पड़ते थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 2024 में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। माह मार्च 2024 से वर्तमान तक प्रतिमाह एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से महिलाओं को बैंक खाते में प्राप्त होने लगा।
महतारी वंदन से प्राप्त राशि से अब वह अपनी हर छोटी-छोटी जरूरतों को खुद से पूरा कर लेती है। महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि से श्रीमती भारती खटर्जी आत्म निर्भर होकर अपनी बेटी 7 वर्षीय मानसी खटर्जी का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता पोस्ट आफिस में खुलवाया है। जिसमें प्रतिमाह 250 रूपये जमा करती है जो कि भविष्य में उनकी बेटी के अच्छे शिक्षा में काम आयेंगे। श्रीमती भारती खटर्जी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद देती हुए कहा कि योजना से लाभान्वित होकर उनके जैसे अन्य महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली है। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आया है और आत्म निर्भर होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत