अवैध शराब पर कार्यवाही

धरमजयगढ़ और पुसौर में अवैध शराब पर कार्रवाई: अवैध शराब के दो गिरफ्तार

रायगढ़, 25 जनवरी 2025 । आज, 25 जनवरी 2025 को, धरमजयगढ़ और पुसौर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब के दो मामलों का भंडाफोड़ किया।

धरमजयगढ़ की कार्रवाई:
थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सिथरा और चैनपुर क्षेत्र में माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ग्राम कुकरीखोर्रो सिथरा में संतोषी खुंटे (42 वर्ष) के घर पर छापा मारा। आरोपिया के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब (कीमत 1,500 रुपये) और शराब बिक्री की 150 रुपये नकद बरामद की गई। पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में जब्ती प्रक्रिया पूरी कर आरोपिया के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी ने क्षेत्र के ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि यदि अवैध शराब बनाने या बेचने का प्रयास किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुसौर की कार्रवाई:
पुसौर पुलिस ने ग्राम नंदेली में छापेमारी कर भानुप्रताप उर्फ मोटू निषाद (29 वर्ष) को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर के सामने बनी टपरी में छापा मारा गया। पूछताछ में भानुप्रताप ने अवैध शराब बिक्री की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
इन कार्रवाइयों से पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है और कार्रवाई की इस कड़ी को आगे भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत