शांति समिति की बैठक

नवरात्रि पर्व के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन

30 सितम्बर, रायगढ़ । आगामी नवरात्रि पर्व के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज दिनांक 30.09.2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष, रायगढ़ में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ शहर की दुर्गा आयोजक समितियों के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में आगामी नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम एवं एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी ने विशेष रूप से इन बिंदुओं पर जोर दिया:

  1. सुरक्षा के निर्देश:
  • पंडालों और उनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली के खुले तार न रखे जाएं।
  • रात्रि के समय पंडाल खाली नहीं छोड़े जाएं, सुरक्षा सुनिश्चित हो।
  • मवेशियों पर ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
  1. पुलिस मित्र और वालंटियर:
  • सभी आयोजक समितियों से पुलिस मित्र के रूप में वालंटियर्स रखने पर सहमति बनी। यह वालंटियर्स सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
  1. पुलिस पेट्रोलिंग:
  • एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस की टीमें व्यापक रूप से क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी। आयोजक समितियों से अपील की गई कि वे पंडाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
  1. डीजे और साउंड सिस्टम:
  • डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग को लेकर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। फूहड़ और आपत्तिजनक संगीत बजाने से सख्ती से बचने की हिदायत दी गई।
  1. सोशल मीडिया निगरानी:
  • सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट या साझा करने पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश चंद्रा, नगर निरीक्षक श्री सुखनंदन पटेल, श्री प्रशांत राव आहेर सहित विभिन्न आयोजन समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। सभी समितियों से प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर पर्व के सफल आयोजन में सहयोग करने की अपील की गई।
Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...