सुशासन तिहार,समाधान शिविर

फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा…पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने कहा अनुदान में मिला स्प्रेयर, किसानी होगी आसान..कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी दिव्यांग पटेल ने किया समाधान शिविर का निरीक्षण

समाधान शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित

रायगढ़, 8 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी दिव्यांग पटेल ने संयुक्त रूप से रायगढ़ के शासकीय भूपदेव पूर्व माध्यमिक शाला एवं गोपालपुर के नवीन शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर में लगें समाधान शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएफओ रायगढ़ श्री अरविंद पी.एम., आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी दिव्यांग पटेल ने विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओ एवं प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजना से लाभान्वित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि नगरीय निकाय में नेत्र परीक्षण के लिए व्यवस्था कर बच्चों का नेत्र परीक्षण करें। इसके साथ ही शिविर में आने वाले मरीजो का जांच उपरांत उनका फॉलोअप भी लिया जाए।
गोपालपुर के कोरियादादर स्थित नवीन शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित शिविर में फूलबाई एवं मालती रात्रे को घर की प्रतीकात्मक चाबी भेंट की गई। चॉबी मिलने से उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज शिविर में उन्हें पीएम आवास की खुशियों की चाबी मिली है। उन्होंने कहा कि कच्चे मकान होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन भय एवं चिंता मुक्त होकर रह सकते हैं, इसके साथ ही आज उनके पक्के घर का सपना भी पूरा हुआ है। कृषि विभाग के योजना से लाभान्वित गोपालपुर निवासी पुजेरी लाल सिदार एवं महिमा सिदार ने कहा कि शिविर में स्प्रेयर मिला है। विभागीय अनुदान प्राप्त होने से यह कृषि यंत्र कम कीमत में प्राप्त हुई है, इससे अब कृषि कार्य में आसानी होगी। शिविर में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे विभिन्न विभागीय योजना से लाभान्वित किया गया। हितग्राहियों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से त्वरित निराकरण के साथ ही एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागीय योजनाओं जानकारी एवं लाभ आसानी से मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। जिले में लगने वाले समाधान शिविर के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुजाता चौहान, जनपद उपाध्यक्ष राम श्याम डनसेना, जिला पंचायत सदस्य सुषमा खलखो, जनपद सदस्य सुखलाल चौहान, सरपंच हरिहर यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लैलूंगा में समाधान शिविर, पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित
लैलूंगा के मुकडेगा तथा नगर पंचायत कार्यालय में समाधान शिविर का हुआ आयोजन। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति एवं विभागीय योजना की जानकारी प्रदान की। मौके पर मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए गए एवं शिविर में पात्र हितग्रहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।
09 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 9 मई को जिले के 4 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें पुसौर के कोड़ातराई, तमनार के चितवाही, खरसिया के सरवानी एवं धरमजयगढ़ के मुनुन्द शामिल है।

Latest news
हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत...