Uncategorized

बच्चों से कराया तेंदूपत्ता शाखकर्तन का कार्य , धरमजयगढ़ वन मंडल का कारनामा

बच्चों से कराया तेंदूपत्ता शाखकर्तन का कार्य , धरमजयगढ़ वन मंडल का कारनामा

  • हालही में धरमजयगढ़ वनमंड़ल क्षेत्र अंतर्गत सभी रेंज में तेंदूपत्ता शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया था। जिसमें तेंदूपत्ता संग्राहकों से लेकर बीट गार्ड,फड़मुंशी उपस्थित रहे थे। प्रशिक्षण कार्यशाला में शाखकर्तन के हर पहलू को राज्य वनोपज संघ सदस्य एवं वनविभाग के बड़े-बड़े आलाधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें तेंदूपत्ता शाखकर्तन स्थल एवं कार्य कराने के लिए बच्चों को अवैध बताया गया था। लेकिन आपको बता दें,इन प्रशिक्षण नियमों की कहीं न कहीं फड़मुंशी,प्रबंधक और बीट गार्ड धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है,जहां शाखकर्तन के लिए छोटे मासूम बच्चों से काम करवाया जा रहा है।पुरा मामला धरमजयगढ़ वनमंड़ल क्षेत्र के बोरों रेंज के कूमा,इंचपारा गांव का है,जहां फड़मुंशी द्वारा मासूम बच्चों को तेंदूपत्ता शाखकर्तन का काम करा रहे थे। जिसमें चार बच्चे शामिल थे,और संबंध में हमने बच्चों से जानकारी ली,तो बच्चों ने एक शब्दों में कहा कि फड़मुंशी ने ही,काम करने बुलाया था। वहीं जब इस संबंध में फड़मुंशी से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने में असमर्थता जाहिर की और तो और फड़मुंशी को एरिया के बीट गार्ड का नाम तक नहीं पता। ऐसे में वहीं तेंदूपत्ता शाखकर्तन स्थल पर बीटगार्ड का न होना बड़ी विडम्बना है जो गंभीर सवालों को जन्म देता है बीट गार्ड को अपनी जिम्मेदारी का ख्याल क्यों नहीं इतनी लापरवाही आखिर क्यों?
    आपको बता दें,इसके संबंध में हमने फड़मुंशी एवं शाखकर्तन स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों से पुछा तो उन्होंने भी कहा,कि बीटगार्ड कभी कभार घुमने आ जाते हैं तो बहुत है,नहीं तो दर्शन भी दुर्लभ है। लेकिन सवाल उठता है,जब क्षेत्र में बीट गार्ड आते नहीं है,तो फिर जंगलों की रखवाली,वन्य प्राणियों की सुरक्षा किस कदर करते होंगे?
    और फिर शाखकर्तन के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू हुए तो उन्होंने बताया,हमारे यहां फड़मुंशी द्वारा ऐसा ही हर वर्ष बच्चों से कराया जाता है।इससे साफ जाहिर होता है,कि इस मामले में फड़मुंशी,प्रबंधक और संबंधित बीटगार्ड किस स्तर पर संजीदा है ।
    इस संबंध में जब हमने संबंधित बिट के फारेस्ट गार्ड से फोन के माध्यम से जानना चाहे तो उनका जो जवाब आया वह कह सकते है बड़ा अजीबो गरीब गैर जिम्मेदाराना रहा ।कहना है मुझे साखकर्तन कार्य के लिए क्षेत्र के प्रबंधक द्वारा कोई सूचना नही दी गई,और वैसे भी इस कार्य मे हमारी कोई भूमिका नही है।आगे कहना है किसी भी कार्य के लिए उन्हें सूचना व जानकारी की जरूरत है।
Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार