Uncategorized

कृषक उन्नति योजना : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से की गई एक और गारंटी हुई पूरी

कृषक उन्नति योजना : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से की गई एक और गारंटी हुई पूरी

किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य देने वाला छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ

जिले के 73377 किसानों के बैंक खाते में 494 करोड़ रुपए से अधिक राशि का हुआ अंतरण

रायगढ़, 12 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 24 लाख 72 हजार किसानों को योजना के तहत 13 हजार 320 करोड़ रूपए की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। जिला स्तरीय कार्यक्रम रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले के 73 हजार 377 किसानों के खाते में 494 करोड़ रूपये से अधिक की राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि आज वह शुभ दिन है, जब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक खातों में 13 हजार 320 करोड़ रुपए की आदान सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में 24 लाख 75 हजार से अधिक किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है। इनमें से 24 लाख 72 हजार से अधिक वे किसान हैं जिन्होंने इस साल धान बेचा था। इन्हें 13 हजार 289 करोड़ रुपए की अंतर की राशि दी जा रही है। इसी तरह 02 हजार 829 धान बीज उत्पादक किसानों को भी बीज निगम के माध्यम से अंतर राशि, 31 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुडऩे पर मुख्यमंत्री श्री साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने किसान भाइयों से किए गए वादे के अनुरूप अटल जी के जन्म दिवस, सुशासन दिवस पर 2 साल के बकाया धान बोनस 3716 करोड़ रुपए का अंतरण भी किसान भाइयों के खातों में कर दिया है। 13 लाख से ज्यादा किसानों को बोनस का लाभ मिला है। मोदी जी ने गारंटी दी थी कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर गरीबों के लिए 18 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा। सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट की बैठक में इस बारे में निर्णय ले लिया है, अप्रैल माह से तीव्र गति से मकान बनने शुरू होंगे। मोदी जी ने महिलाओं को महतारी वंदन योजना शुरू करने की गारंटी दी थी। यह योजना भी शुरू हो चुकी है। परसों 10 मार्च को प्रधानमंत्री के करकमलों से राज्य की 70 लाख माताओं और बहनों के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा की मोदी जी ने वनवासी भाइयों से वादा किया था कि तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए कर देंगे। आज से ही इस योजना की भी शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी ने जो दायित्व सौंपे हैं। उन्हें हम हर हाल में पूरा करेंगे। वर्चुअल माध्यम से जुड़े मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है। मोदी जी हर विभाग के लिए जनता के हित में बहुत सारे पैसे दे रहे हैं, इन पैसों को खर्च करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं।
किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा राज्य में किसानों से अपने वायदे के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने के साथ ही दो साल के धान के बकाया बोनस राशि 3 हजार 716 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेती-किसानी और किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कृषि के क्षेत्र में सम्पन्नता से ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और विकसित राज्य बनाने का सपना साकार होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीेसगढ़ सरकार द्वारा कृषि के बजट में 33 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। कृषक उन्नति योजना के माध्यम से राज्य के किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में प्रति क्विंटल 917 रूपए के मान से अंतर की राशि दी जा रही है। किसानों को धान के प्रति क्विंटल के मान से भुगतान की जा रही यह राशि देश में सर्वाधिक है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस साल के बजट में 10 हजार करोड़ और पिछले साल के अनुपूरक बजट में 3 हजार करोड़ इस प्रकार कुल 13 हजार करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती सुषमा खलखो, श्रीमती राधा पटेल, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंतर राशि जीवर्धन के लिए बना वरदान, जिले के किसानों में खुशी की लहर
विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम-कोतासुरा निवासी कृषक श्री जीवर्धन यादव ने बताया कि कृषि कार्य के लिए टे्रक्टर लिया था। जिसका किस्त बाकी था, ऐसे में बैंक द्वारा टे्रक्टर को खीचने की नौबत आ गयी थी। जिस बात को लेकर मैं काफी परेशान था, जिसके कारण मैं अपनी जमीन बेचने के लिए सोच रहा था। लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की कृषक उन्नति योजना मेरे लिए वरदान साबित हुई है। प्राप्त राशि से मैं ट्रैक्टर की किस्त अदा कर दूंगा और अब मुझे किसी प्रकार की चिंता नहीं है।
विकासखंड तमनार के ग्राम खमरिया निवासी श्री कार्तिक राम चौधरी ने कहा की कृषक उन्नति योजना बहुत अच्छी योजना है। इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद करता हूं। शासन ने अपने घोषणा पत्र के वायदे को तीन माह के अंदर ही पूर्ण किया और धान की अन्तर राशि प्रदान कर रही है। इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ घर के मरम्मत कार्य में करूंगा। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए राज्य शासन विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जो की बहुत ही अच्छी बात है। विकासखंड तमनार के ग्राम झरना निवासी श्री जपेश्वर गुप्ता ने कहा कि उनका मुख्य व्यवसाय कृषि है। आज के कार्यक्रम से आमजन के साथ वह भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार किसानों को लाभ मिलता रहे तो हम कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे। उन्हें लगभग 2 लाख प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग वे उन्नत कृषि तकनीक खरीदने में करेंगें। जिससे कम मजदूरी में अधिक लाभ प्राप्त कर सके। इसी प्रकार ग्राम कोतरलिया निवासी श्री सीताराम गुप्ता ने कहा कि अंतर राशि अंतरण कार्यक्रम बहुत बढिय़ा रहा। उन्हें करीब ढाई लाख रुपए प्राप्त हुए, जिससे वो घर बनाएंगे एवं कृषि कार्य में लगाएंगे। मोदी की गारंटी में सभी कार्य पूरे हो रहे है, पहले महिलाओं की महतारी वंदन योजना के माध्यम से हजार रुपए वितरित किया गया, अब किसानों को अंतर राशि का भुगतान किया गया। सभी किसानों ने अंतर राशि के भुगतान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद किया।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार