शपथ ग्रहण समारोह

अधिवक्ता संघ जिला रायगढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का हुआ शपथ ग्रहण


रायगढ़ । 11 नवंबर को अधिवक्ता संघ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ 2024- 26 के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का बार रूम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं  गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता के अलावा कोर्ट के सभी न्यायाधीश की उपस्थिति रही ।बार रूम पूरी तरह से अधिवक्ताओं से भरा हुआ था।
विदित हो की  सबसे पहले प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी के प्रतिमा पर फूल माला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र जैन के द्वारा माल्याअर्पण से  किया गया इसके पश्चात सभी अतिथियों ,उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष श्री सी एल पटेल प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संतोष कुमार आदित्य , विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता  सुभाष नंदे कार्यक्रम अध्यक्ष अधिवक्ता  अशोक पटनायक ने  प्रतिमा के सामने फूल माला अर्पण किया ।तत्पश्चात दीप प्रचलित की गई  एवं मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य अतिथियों का स्वागत फूल माला के साथ किया गया।  मुख्य न्यायाधीश ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी को गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने जाने वाले पुरुष अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव को भी शपथ दिलाया उसके बाद संगठन के अन्य नवनिर्वाचित महिला उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरी एवं कार्यकारिणी के आलावा अन्य पदाधिकारी को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।सभी पदाधिकारीयो कार्यकारिणी को विजयी प्रमाण पत्र दिया गया है, साथ ही संरक्षक  युगल किशोर पटेल अपीलीय निर्वाचन अधिकारी  बृजलाल पटेल  पी एन द्विवेदी बंशीधर गुरु एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी  मनोज तिवारी साथ ही अन्य निर्वाचन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरी टीम अधिवक्ताओं की हित एवं उनके उत्थान के अलावा कोर्ट में हो रही परेशानियों लिए  जो भी जान पड़ेगा के उसके लिए कार्य करेगी ।  पूछे गए एक प्रश्न अधिवक्ता सुरक्षा के लिए बहुत दिनों से लड़ाई लड़ रहे हैं उसके लिए क्या योगदान रहेगा के जबाब में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून के लिए पुरजोर कोशिश करूंगा औऱ लागू कराने हेतु सतत प्रयासरत रहूंगा ।
उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सह निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार दास के द्वारा किया गया।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...