Uncategorized

38 संकुल में टीएलएम निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन

38 संकुल में टीएलएम निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन

रायगढ़, 24 फरवरी 2024/ विकासखंड रायगढ़ के आज 38 संकुल केन्द्रों में टीएलएम निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी संकुलों की 307 शालाओं के शिक्षकों द्वारा अध्यापन के विषयों को आसानी से समझ में आ सकने वाले विभिन्न प्रकार के मॉडल, चार्ट तथा अन्य सीखने योग्य सामग्री का निर्माण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों के द्वारा टीएलएम का निर्माण एवं प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि टीएलएम अर्थात टीचिंग लर्निंग मटेरियल एक प्रकार की स्वनिर्मित सामग्री होती है जिसमें किसी पाठ की अवधारणा को समझने में बच्चों को आसानी होती है तथा वह शीघ्रता से पाठ में निहित अवधारणा को समझ सकता हैं। टीएलएम का निर्माण शिक्षक की स्वयं की क्षमता तथा कल्पना शक्ति के द्वारा किया जाता है। इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन से शिक्षक स्वयं तो टीएलएम का निर्माण करते ही हैं साथ ही अपने साथी शिक्षक के द्वारा बनाए गए टीएलएम को भी देखकर सीखते हैं। निर्मित टीएलएम का उपयोग सभी शिक्षक कक्षा शिक्षण के दौरान करेंगे। संकुल स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. जाटवर के निर्देशन तथा श्री मनोज अग्रवाल विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के मार्गदर्शन में किया गया।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...