बैठक

ग्राम कोटवारों की बैठक: थाना प्रभारियों ने सुरक्षा और सतर्कता के दिए दिशा-निर्देश

02 सितंबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02 सितंबर 2024 को थाना खरसिया, कोतरारोड़ और जूटमिल में ग्राम कोटवारों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने और अपराधों की रोकथाम के संबंध में थाना प्रभारियों ने ग्राम कोटवारों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए:


1. घटनाओं की त्वरित सूचना :

सभी ग्राम कोटवारों को निर्देशित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति, घटना, या दुर्घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाने को दी जाए। इस त्वरित सूचना व्यवस्था से अपराधों को समय रहते रोका जा सकेगा और आवश्यक पुलिस सहायता भी तुरंत उपलब्ध कराई जा सकेगी।


2. नियमित थाने की उपस्थिति :

कोटवारों को अपने-अपने नियत थाने में नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे अपने क्षेत्र की स्थिति से पुलिस को अवगत कराते रहें।


3. पुलिस-कोटवार व्हाट्सएप ग्रुप :

बैठक में पुलिस-कोटवार व्हाट्सएप ग्रुप के महत्व पर जोर दिया गया। कोटवारों को इस ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए।


4. सामुदायिक सहभागिता :

ग्राम कोटवारों को अपने क्षेत्रों में नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए कहा गया, ताकि अपराध और अन्य असामाजिक गतिविधियों की पहचान और रोकथाम में मदद मिल सके।


5. सतर्कता और जागरूकता अभियान:

कोटवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता और जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। उन्हें ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक के अंत में थाना प्रभारियों ने कोटवारों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है और सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी और सहायता उन्हें समय पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

Latest news
हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत...