लोइंग धान खरीदी केंद्र में अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, धान खरीदी जारी

लोइंग धान खरीदी केंद्र में अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, धान खरीदी जारी
रायगढ़। सहायक समिति प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा छुट्टी में जाने के बाद प्रबंधक विहीन सेवा सहकारी समिति में एकाएक किसानों के लिए चिंता का सबब बन गया था लेकिन सोमवार को ही सहायक खाद्य अधिकारी और उनके स्टाफ ,सहकारिता विभाग के कर्मचारियों सहित विभिन्न समिति प्रबंधकों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाल लिया।किसानों को टोकन जारी करने के साथ ही मंगलवार को 1260 क्विंटल धान खरीदी करने टोकन दी गई। 44 हमालों की भी व्यवस्था की गई है। धान खरीदी सुचारू रूप से चालू होने से किसानों को अब परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा । समिति प्रबंधक कौन होगा इसका अभी फाइनली तय नही हुआ है। फिलहाल जामगांव समिति प्रबंधक सुरेश कुमार यादव , भातपुर प्रबंधक श्याम पटेल,गोकुल पंडा,तारापुर से युगल किशोर पटेल आज मौके पर उपस्थित रहे।खाद्य निरीक्षक सिदार ,सहकारिता विभाग से पी के चौबे,प्राधिकृत अधिकारी अविनाश कश्यप,अपेक्स बैंक पर्यवेक्षक अंकित चंद ने भी धान खरीदी केंद्र में व्यवस्था बनाने के लिए जमे रहे।
