Uncategorized
खेत में रखे पैरा में महिला एवम बच्चे की जली लाश मिली

खेत में रखे पैरा में महिला एवम बच्चे की जली लाश मिली
रायगढ़ । जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतनागर गांव में एक महिला और बच्चे को जलाने का मामला सामने आया है, जानकारी मिलते ही जूटमिल थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंची, मेन रोड से लगे खेत में रखे पैरा में एक महिला और एक बच्चे को जलते देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर लोगो का हुजूम उमड़ी है, फोरेंशिक की टीम और पुलिस जांच कार्यवाही कर रही है। फिलहाल अभी महिला और बच्चे की पहचान नही हुई है। स्थानीय लोगो का कहना है की कुछ लोग कार में आए और बॉडी जला कर चले गए, बॉडी बुरी तरह से जल चुकी है जिसकी वजह से पहचान नही हो पा रही है। गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहा था।मौके पर एसएसपी सदानंद कुमार भी पहुंचे और जांच टीम गठित कर दी है ।