Uncategorized
भारत के माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी के करकमलों से होगा अग्रोहा धाम का लोकार्पण

* भारत के माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी के करकमलों द्वारा होगा अग्रोहा धाम का लोकार्पण
*अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल ने आज दिल्ली में की उनसे मुलाकात
रायगढ़ 1 नवंबर : नगर में अग्र समाज द्वारा करोड़ों की लागत से नवनिर्मित सर्व सुविधा युक्त भवन अग्रोहा धाम के लोकार्पण के लिए माननीय श्री ओम बिड़ला जी (लोकसभा अध्यक्ष,भारत) ने रायगढ़ आने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। अग्रोहा धाम ट्रस्ट,रायगढ़ के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल जी और सचिव श्री सुशील मित्तल जी ने आज दिल्ली में उनके निवास स्थान पर माननीय श्री बिरला जी से मुलाकात की बहुत जल्द रायगढ़ में निर्मित अग्रवंश की आन,बान और शान अग्रोहा धाम का श्री ओम बिड़ला जी के करकमलो द्वारा लोकार्पण होगा और समाज को समर्पित किया जाएगा….



