Uncategorized
कांग्रेस ने जारी किया 53 की टिकट, रायगढ़ से प्रकाश नायक, लैलूंगा वर्तमान विधायक का कटा टिकट, विद्यावती को मौका

रायगढ़ । कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। रायगढ़ से प्रकाश नायक ,लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सीदार तथा धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया को टिकट दी गई है। इनमे रायगढ़ से विधायक प्रकाश नायक ने अपना टिकट बचा लिया है । लैलुगा से विद्यावती सिदार नए प्रत्याशी घोषित की गई है । यहां से विधायक चक्रधर सिदार अपनी टिकट सुरक्षित नहीं रख पाए । वही खरसिया विधानसभा क्षेत्र से केबिनेट मंत्री उमेश पटेल पहले ही प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। देखिए सूची

