Uncategorized

बिग बाजार को देने होंगे मेंबरशिप के पैसे वापस

बिग बाजार को देने होंगे मेंबरशिप के पैसे वापस

रायगढ़।  जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग   रायगढ़ ने संजीव पांडे वरिष्ठ कर सहायकआयकर विभाग रायगढ़ द्वारा प्रस्तुत एक वाद मेंअपना एक पक्षीय  निर्णय देते हुए बिग बाजार को मेंबरशिप के पैसे वापस करने और 1000 क्षतिपूर्ति तथा 1000 वादव्यय  देने का आदेश  जारी किया है।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के द्वारा कई शहरों में बिग बाजार के नाम पर एक रिटेल स्टोर खोला गया था जिसका मुख्यालय नॉलेज हाउस श्याम नगर विकोली लिंकरोड जोगेश्वरी ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र है बिग बाजार ने एक योजना अपने ग्राहकों के लिए जारी की थी जिसमें उसने एक कार्ड बनाकर अपने कस्टमर को दिया था जिसके अंतर्गत ग्राहक से 11000 रुपए की राशि ली गई थी इस कार्ड केआधार पर खरीदारी करने पर  बिल में से कुछ रकम छूट के रूप में ग्राहक को प्रदान की जाती थी। संजीव पांडे जो कि आयकर विभाग रायगढ़ में वरिष्ठ कर सहायक के रूप में पदस्थ हैं उन्होंने भी अपना कार्ड बनवाया था जो की 31 में 2023 तक वैध था लेकिन इस बीच पूरे देश के बिग बाजार बंद कर दिए गएऔर टोल फ्री नंबर पर कई बार बात करने के बाद भी जब उन्हें अपने कार्ड की राशि वापस नहीं मिली तो उन्होंने माननीय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में बिग बाजार के विरुद्ध एक वाद प्रस्तुत किया जिसमें बिग बाजार की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ अतः पर्याप्त समय देने के बाद आयोग ने इस प्रकरण में एक पक्षीय निर्णय देते हुए बिग बाजार को कुल 13000 रुपए की धनराशि संजीव पांडे को देने का आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत 45 दिन के अंदर यह भुगतान होना है।  यदि 45 दिन के अंदर बिग बाजार यह राशि वापस नहीं करता है तो भुगतान के दिनांक तक उसे 6% वार्षिक की दर से ब्याज भी देना होगा।  उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत रायगढ़ जिले के सैकड़ो लोगों ने इसकी सदस्यता हासिल की थी और उन सभी के पैसे बिग बाजार में फंस गए हैं। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष माननीय सी एल पटेल तथा सदस्यगण श्री राजेंद्र कुमार पांडे श्रीमती राजश्री अग्रवाल ने इस मामले में जो निर्णय लिया है वह उन सभी पीड़ितों के लिए एक आशा की किरण है जिनकी रकम बिग बाजार में फंसी हुई है

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...