रायगढ़

कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07762-223750 पर दे सकते है सूचना…जिला एवं तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़, 12 जून 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आगामी मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला एवं तहसील मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 42 में जिला स्तरीय बाढ़ आपदा राहत कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07762-223750 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, बाढ़ आपदा राहत शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर, जिला-रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम में नगर सैनिकों को तैनात किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 99775-54625, 62616-85052, 93299-55828 एवं 97552-01526 है। इसी प्रकार तहसील मुख्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें तहसील रायगढ़ का कंट्रोल रूम नंबर 07762-359145 है, जिसमें नायब तहसीलदार श्री गिरीश निम्बालकर को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबा.नंबर 7999907939 है। इसी तरह तहसील पुसौर का कंट्रोल रूम नंबर 81098-72374 है एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय मोबा.नं.73893-60406, तहसील खरसिया का कंट्रोल रूम नंबर 07762-299907 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार श्री शिवकुमार डनसेना मोबा.नं.79877-12715, तहसील घरघोड़ा का कंट्रोल रूम नंबर 95894-79014 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार श्री विकास जिंदल मोबा.नं.70009-47541, तहसील तमनार का कंट्रोल रूम नंबर 62605-09907 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार श्रीमती ऋचा सिंह मोबा.नं.80857-44738, तहसील लैलूंगा का कंट्रोल रूम नंबर 62612-88808 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार श्री हिमांशु सिंह मोबा.नं.62612-88808, तहसील मुकडेगा का कंट्रोल रूम नंबर 70676-74660 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि पटेल मोबा.नं.70676-74660, तहसील धरमजयगढ़ का कंट्रोल रूम नंबर 07766-266232 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार श्री भोजकुमार डहरिया मोबा.नं.62673-23260 तथा तहसील छाल व कापू का कंट्रोल रूम नंबर 79873-00466 है जिसमें तहसीलदार श्री नंदकिशोर सिन्हा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है जिनका मोबा.नं.79873-00466 है।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई