Uncategorized
केलो नदी में कार बह गई ,एक महिला सुरक्षित बाहर होने की खबर

केलो नदी में कार बह गई ,एक महिला सुरक्षित बाहर निकली
रायगढ़ ।
केलो नदी चक्रपथ रेलवे पुल के नीचे में सड़क पर बहते पानी में कार पार करते समय एक फैमिली की कार नदी में डूबने की खबर सामने आ रही है।बताया जा रहा है,कि उस कार में बच्चा,महिला समेत पुरा परिवार बैठा है! महिला जैसे तैसे करके नदी से बाहर निकल गई और बाकी सब अभी तक लापता बताए जा रहे हैं । मौके पर एसडीओपी दीपक मिश्रा, चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर सहित पुलिस बल मौजूद है । मौके पर गोताखोर बुलाए गए है । सर्चिंग अभियान चल रही है । वही पुलिस का कहना है की जब तक कार नही मिल जाती तब तक यह कहना मुश्किल है की कार में कितने लोग सवार थे । पुलिस अभी भी सर्चिंग अभियान में लगी हुई है ।