Uncategorized

विधायक प्रकाश नायक के हाथों हुआ जनपद बरमकेला नए सभा कक्ष भवन का लोकार्पण

विधायक प्रकाश नायक के हाथो हुआ जनपद बरमकेला के नए सभाकक्ष भवन का लोकार्पण,
नई दिशा महिला समूह के नए प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ

रायगढ़। प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार रीपा के माध्यम लगातार महिलाओ को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रही है।साथ ही जनपद पंचायत के नए भवन में निर्मित नवीन सभा कक्ष के निर्माण से जनपद सदस्यों एवम जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा जनपद बरमकेला में आयोजित जनपद के नवीन सभा भवन एवं नई दिशा महिला समूह के नए प्रतिष्ठान के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि यह खुशी का अवसर है।जब जनपद को सुव्यवस्थित सभा कक्ष की सौगात मिली है।जिसमे सौ से भी अधिक लोगो की धारक क्षमता है।पूर्व के सभाकक्ष में बैठक के दौरान बमुश्किल 50 जनप्रतिनिधियों की धारक क्षमता थी।उक्त सभाकक्ष निर्माण कार्य को मूर्त रूप प्रदान करने जनपद के सभी सदस्य प्रशंसा के पात्र है।
रीपा से मिल रहा रोजगार
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक द्वारा जनपद बरमकेला के नवीन सभाकक्ष भवन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।जिसमे सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े भी शामिल रही।साथ ही रीपा समूह के प्राकृतिक पेंट के नए संस्थान का भी लोकार्पण किया गया।वही इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि विकास कार्यों के साथ ही साथ लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना भी जरूरी है।रीपा के माध्यम से महिला समूहों को रोजगार प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।प्रदेश में जब से कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनी तब से मुख्यमंत्री द्वारा गांव,गरीब,युवा,किसान,महिलाओ सहित हर वर्ग के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर उन्हे लाभ पहुंचाने का कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,जनपद अध्यक्ष श्रीमती तारा अरुण शर्मा,केशव पातर,किशोर पटेल,ताराचंद पटेल,चक्रधर नायक, पदमन प्रधान,मिनिकेतन चौधरी,राहुल पटेल,युवराज चौधरी, ओम प्रकाश चौहान,कुबेर राते, नित्या पटेल,दाता मिरी,घनश्याम पटेल,बाबूलाल पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...