ग्राम पंचायत पड़ीगांव में आयोजित नामयज्ञ के आयोजन में शामिल हुए प्रकाश नायक

ग्राम पंचायत पड़ीगांव में आयोजित नाम यज्ञ के आयोजन में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक,
भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए की मंगल कामना
रायगढ़। ग्राम पंचायत पड़िगांव में इन दिनों श्री राम नाम के भक्ति की बयार बह रही है।जहा इन दिनों भव्य श्री राम नाम यज्ञ का आयोजन हो रहा है।जहा पहुंचकर विधायक प्रकाश नायक ने भगवान जगन्नाथ की विधिविधानपूर्वक पूजा अर्चना करते हुए आमजन के सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई।विदित हो कि ग्राम पड़ीगांव में श्री नाम यज्ञ का आयोजन बीते कई वर्षो से चला आ रहा है।जिसमे न केवल ग्राम के ग्रामीण बल्कि उनके नाते रिश्तेदार भी इसमें शामिल होने पहुंचे है।वही आयोजन में 7 दिवस तक समूचा ग्रामीण अंचल भगवान श्री राम की भक्ति में सराबोर नजर आता है।वही कार्यक्रम के अंतिम दिवस भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सत्यनारायण प्रधान,भुवनेश्वर साहू,पुजारी सूर्यकुमार,सुभाष मांझी,कला कान्हु यादव,जयशंकर भोय,उमेश भोय,राजश्री सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।


