प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को कम ब्याज दरों पर दिया गया है ऋण

रायगढ़। जिले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का संचालन नगर पालिक निगम रायगढ़ के द्वारा वर्ष 2020 से लगातार किया जा रहा है, जिसके तहत शहरी पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी हेतु ऋण दिया जाता है। इसमें प्रथम ऋण के तहत₹10000 रूपये एवं द्वितीय ऋण ₹20000 रूपये एवं तृतीय ऋण ₹50000 रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत कम ब्याज दर सब्सिडी एवं डिजिटल लेनदेन को अपनाने पर स्ट्रीट वेंडर्स को वार्षिक ₹1200 रूपये तक का कैशबैक का भी प्रावधान है , वर्तमान में नगर पालिका के द्वारा 2882 शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम ऋण ₹10000 का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। इसी प्रकार 1243 वेंडर्स को द्वितीय ₹20000 का ऋण एवं तृतीय 306 हितग्राहियों को ₹50000 ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। इस प्रकार कुल रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 4431 प्रकरणों पर ऋण दिया जा चुका है। योजना के सफलता पूर्वक संचालन के लिए राज्य एवं केंद्रीय स्तर पर रायगढ़ जिले को प्रथम स्थान से सम्मानित किया जा चुका है। इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को बैंकों से जुड़ने डिजिटल लेनदेन करने एवं अपने व्यवसाय को बढ़ाने संबंधित जरूरत को पूरा करने के लिए सहयोग प्राप्त हो रहा है।

क्या कहते है हितग्राही

मै रोषन देवांगन पिता श्री रामलाल देवांगन मालीडीपा, रायगढ़ (छ.ग.) का निवासी हूॅ। मै नगर निगम परिसर में अपना चाय का स्टाॅल चलाकर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूॅ। कोरोना संक्रमण के समय लगाये गए लाॅकडाउन में किसी प्रकार की आमदनी नही होने से परिवार का पालन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। लाॅकडाउन के छुट मिलने के बाद अपने व्यवसाय को फिर से प्रारंभ करना बहुत मुश्किल था। तभी मुझे प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई एवं नगर पालिक निगम, रायगढ़ में ऋण राषि 10,000.00 रू. हेतु आॅन लाईन आवेदन किया गया। जिसकों भारतीय स्टेट बैंक, इतवारी बाजार द्वारा ऋण प्रदाय किया गया, जिसके लिए मुझे पहले 10,000.00 रू. का ऋण मिला था, उसके पश्चात् राषि 20,000.00 का ऋण उसे चुकाने के बाद वर्तमान में मुझे राषि 50,000.00 का ऋण प्राप्त हुआ है। जिससे राषि प्राप्त होने पर व्यवसाय का विस्तार कर अपनी आय में वृद्धि करते हुए व्यवसाय का संचालन एवं परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से कर पा रहा हूॅ।

Latest news
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट...