मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से रतना एवं एमिलिया को मिला बेहतर उपचार…दर्द पर मरहम का कार्य करती मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

रायगढ़, 2 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संवेदनशील पहल ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ मरीजों के लिए जीवनदायनी साबित हो रही है। योजना से गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पाया है और आर्थिक रूप से परेशान लोगों के लिए दर्द पर मरहम का कार्य करती हुई एक नई आशा की किरण बन के दीप्तिमान हो रही है।
रायगढ़ विकासखंड के ग्राम कांशीचुवां निवासी श्रीमती रतना साहू विगत 04 वर्षों से ब्रेस्ट कैंसर के बीमारी से ग्रासित था। लेकिन समस्या अधिक बढ़ जाने के कारण मरीज को जिला अस्पताल रायगढ़, लेकर आया गया। अस्पताल के द्वारा पहले मरीज का चेकअप कराया गया। जिसमें ब्रेस्ट कैंसर होने की पुष्टि हुई। जिसके उपरांत मरीज को उपचार हेतु मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया। मरीज के ईलाज हेतु अधिक राशि लगने के कारण वे अत्यधिक परेशान थे। जिसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायगढ़ के आयुष्मान शाखा से मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी दिये जाने पर हितग्राही द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें हितग्राही को 8 लाख 28 हजार 854 लाख रुपए स्वीकृति प्राप्त होने पर मुफ्त ईलाज किया गया। वर्तमान में मरीज की कीमो प्रक्रिया किया जा रहा है।
इसी प्रकार रायगढ़ की बड़े अतरमुड़ा, विनोबा नगर निवासी एमिलिया केरकेट्टा विगत 05 माह से सर्दी, खासी की शिकायत से परेशान थी। समस्या अधिक बढ़ जाने के कारण मरीज को जेएमजे मॉर्निंग स्टार हॉस्पिटल, रायगढ़ जाना पड़ा। अस्पताल के द्वारा पहले मरीज का एक्स-रे कराया गया जिसमें कुछ पता नहीं चलने के बाद मरीज को अनुपम केडिया के पास सीटी स्कैन कराया गया। सिटी स्कैन पश्चात फेफड़े में पानी भरने का पता चला। उपचार हेतु डॉक्टर ने मरीज को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया। ईलाज के दौरान पैसे खत्म हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायगढ़ के आयुष्मान शाखा से मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत 25 लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज होने की जानकारी दिये जाने उपरांत मरीज को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत फार्म भरवाकर 05 लाख तक का मुफ्त उपचार का लाभ दिया गया। वर्तमान में एमिलिया केरकेट्टा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के संवेदनशील पहल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत योजना के तहत गंभीर रोगों के इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का उद्देश्य राज्य के जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही गंभीर बीमारियों के ईलाज में लगने वाले खर्च से बचाना है।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई