Uncategorized

भरोसे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 को रायगढ़ में करेंगे विशाल रोड शो – अनिल शुक्ला

भरोसे के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल 13 को रायगढ़ में करेंगे विशाल रोड शो -अनिल शुक्ला

रायगढ ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल 13 नवम्बर शाम को रोड शो कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे जहां वह अबकी बार 75 पार के संकल्प को पूरा करने और रायगढ़ के लोकप्रिय प्रत्याशी प्रकाश नायक के पक्ष में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। इस बाबत आज जिला कांग्रेस भवन में बैठक लेते हुए अनिल शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि कांग्रेस के द्वारा जारी घोषणा पत्र के बाद मतदाताओं के मन मे कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास और भरोसा बढ़ा है क्योंकि कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है।अनिल शुक्ला ने बैठक में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबिधित कर कांग्रेस की घोषणा को जन जन तक पहुंचाने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु उनमें ऊर्जा का संचार किया व पूरी ताकत से कांग्रेस को जितवाने हेतु कार्य आबंटित किया अनिल शुक्ला ने कहा हमारे कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय ही नहीं वरन पूरे 5 साल तक लोगों के बीच उपस्थित रहते है व कांग्रेस की योजनाएं भी जनकल्याणकारी होती हैं जिसका हमें पूरा लाभ मिलेगा व मतदाताओं का रुझान भी कांग्रेस के पक्ष में देखने को मिल है । अनिल शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं व आमजनों से 13 नवम्बर को सांध्य बेला में माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के रोड शो कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आव्हान किया।
माननीया महापौर जानकी काटजू,श्रवण सिदार चुनाव प्रभारी,संगीता गुप्ता डी डी सी,उपेंद्र सिंह,शाखा यादव, नरेश जायसवाल, अशरफ खान,नारायण घोरे,विकास बोहिदार, मदन महन्त,नरेंद्र जुनेजा,आशीष जायसवाल, वसीम खान,विनोद कपूर,तारा श्रीवास,यशोदा कश्यप,रिंकी पांडेय,अमृत काटजू,गोरेलाल बरेठ,संदीप सदानंद,बाबूलाल बघेल,बनवारी लाल डहरिया,हरिलाल खूंटे,शारदा सिंह गहलोत,शकील अहमद,श्यामलाल सारथी वकील अहमद सिद्दकी,संतोष कुमार चौहान बरखा सिंह राजपूत,रानी चौहान संजुक्ता सिंह, वीनू बेगम,केवड़ा बाई,गणेश घोरे,,संतोष कुम्हार,शेख ताजीम ,लक्ष्मण महिलाने,राजेश कछवाहा,कामता पटेल,गौतम महापात्र,मनोज साहू,संतोष ढीमर,सत्यप्रकाश शर्मा,मनोज सागर,प्रताप सिंह,अली अब्बास,आशीष यादव,रेणु चौहान,पद्मा चौहान,पल्लवी महन्त,सारिका चौहान,विमला यादव,श्यामा सिंह,राधा साहू,सत्यभामा सिंह,विजया अजगले,सुनीता मिंज,रेखा,पिंकी बेगम सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...