रायगढ़

बरगढ़ सहकारी समिति प्रबंधक और दो ऑपरेटर निलंबित

रायगढ़, 30 जुलाई 2024/ खरसिया विकासखंड के बरगढ़ के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. बरगढ़ वि.ख.खरसिया, जिला-रायगढ़ के सहायक समिति प्रबंधक शिवकुमार डनसेना, कम्प्यूटर आपरेटर भोलाराम जायसवाल, एवं कम्प्यूटर आपरेटर शेषकुमार जायसवाल को अवैध धान खरीदी की शिकायत सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में उप आयुक्त सहकारिता श्री चंद्रशेखर जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या.बरगढ़ वि.ख.खरसिया, जिला-रायगढ़ के सहायक समिति प्रबंधक शिवकुमार डनसेना, कम्प्यूटर आपरेटर भोलाराम जायसवाल एवं कम्प्यूटर आपरेटर शेषकुमार जायसवाल द्वारा षड्यंत्र पूर्वक अपने परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी पंजीयन करने तथा मृत व्यक्तियों के नाम से भूमिहिन व्यक्तियों का फर्जी कृषक पंजीयन कर, फर्जी रूप से धान विक्रय कर, शासन को आर्थिक हानि पहुंचाने के संबंध में शिकायत मिली थी।
मामले की जांच में किसान पंजीयन वर्ष 2023-24 के दौरान उक्त तीनों कर्मचारियों द्वारा गजालाल उरांव पिता तीजराम उरांव के भूमिस्वामी नहीं होने के उपरांत भी गजालाल उरांव के नाम से रकबा पंजीयन कर धान की खरीदी की गई एवं धान की राशि का भुगतान किया जाना प्रमाणित पाया गया। जो कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त सरंक्षण विभाग नवा रायपुर के द्वारा जारी धान उपार्जन नीति 2023-24 का स्पष्ट उल्लंघन है तथा उक्त कृत्य घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार उप आयुक्त सहकारिता जिला-रायगढ़ द्वारा किसान पंजीयन में फर्जी रकबा पंजीयन कर धान खरीदी करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु पत्र जारी किया गया था। जिसके पश्चात प्राधिकृत अधिकारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या.बरगढ़ द्वारा कार्यवाही करते हुए संस्था के पारित प्रस्ताव के तहत सहायक समिति प्रबंधक शिवकुमार डनसेना, कम्प्यूटर आपरेटर भोलाराम जायसवाल एवं कम्प्यूटर आपरेटर शेषकुमार जायसवाल को संस्था में धारित पद से निलंबित कर दिया गया है।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा