विश्व पर्यावरण दिवस 2025

विश्व पर्यावरण दिवस ###‘एक पेड़ मां के नाम’ पर्यावरण की हरियाली बढ़ाने के साथ ही प्रकृति के करीब लाने की पहल-महापौर जीवर्धन चौहान…जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन की टीम ने किया पौधरोपण

रायगढ़, 5 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज न्यायिक कर्मचारी आवासीय परिसर स्थित गार्डन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्री लाल साहू, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश क्षत्रिय एवं डीएफओ रायगढ़ श्री अरविंद पीएम ने जामुन एवं कटहल के पेड़ लगाए।
महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम लगाया गया है। इससे प्रकृति की हरियाली के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ एवं वातानुकूलित बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अपने माता-पिता के नाम लगाते है, तो न केवल यह पर्यावरण की हरियाली बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी लोगों को प्रकृति के करीब लाया जा सकेगा।
सभापति श्री डिग्री लाल साहू ने कहा कि यह पहल न केवल प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भावनात्मक जुड़ाव से भी जुड़ी हुई है, जिस प्रकार मां हमें जीवन देती हैं, उसी प्रकार एक वृक्ष भी हमें शुद्ध वायु, छाया और जीवनदायिनी ऊर्जा प्रदान करता है। पेड़ लगाने से कई लाभ होते हैं, वृक्ष शहरों में तापमान को नियंत्रित करने, ध्वनि प्रदूषण को कम करने और जैव विविधता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस दौरान पार्षद श्री मुक्ति नाथ बबुआ, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री आशीष ताम्रकार श्री अमित शर्मा, श्री पंकज कंकरवाल, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्रीमती त्रिवेणी डहिरे, श्री उसत भट्ट एवं श्री अमरनाथ रात्रे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न फलदार एवं छायादार पेड़ का रोपण किया।

Latest news
स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति...समारोह के पांचवें ... चक्रधर समारोह 2025###पद्मश्री स्व. डॉ सुरेन्द्र दुबे को चक्रधर समारोह का मंच करेगा नमन...पद्मश्री स्... दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ...