सेवानिवृति पर सम्मान समारोह

सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रोहित कुमार पटेल की हुई विदाई , समारोह में किया गया सम्मान किया गया

संकुल परसदा बड़े के शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ ससम्मान पटेल को रथ गाड़ी में साज बैठाकर घर तक पैदल शोभायात्रा के साथ पहुंचाये
विशेष रूप से उपस्थित रहे –
0संकुल प्राचार्य शैलेश यादव , सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रदीप दुबे , से. नि. प्रधान पाठक पदुम लाल साहू , पूर्व बीआरसी एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा शोभा राम पटेल ,क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज, व्याख्याता रामेश्वर प्रसाद जांगड़े , सीएसी मोहन लाल जांगड़े, सीएसी हरिशंकर जायसवाल , सीएसी महंगू भारद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति रही

जनप्रतिनिधियों – में बीडीसी एवं सभापति जनपद पंचायत सारंगढ़ मुकेश साहू , सरपंच परसदा बड़े बाबू सिंह सिदार , उप सरपंच जीवन लाल पटेल , भरत लाल पटेल एवं ग्राम पंचायत परसकोल सरपंच पटेल जी पंचगण जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सारंगढ़ । सारंगढ़ ब्लाक के संकुल केंद्र परसदा बड़े के शिक्षक , शिक्षिकाओं ने हर्षोल्लास एवं ससम्मान के साथ प्राथमिक शाला गायदरहा के सेवानिवृत्त शिक्षक रोहित कुमार पटेल को भावभीनी शिष्टाचार पूर्ण विदाई दी गई । उक्त अवसर में विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार दुबे सेवानिवृत्त व्याख्याता ने बताया कि रोहित कुमार पटेल सरल सहज मधुरवाणी व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। उनका शिक्षकीय जीवन निर्विवाद अर्द्धवार्षिकी पूर्ण होने पर आगे की पारिवारिक जीवन की खुशहाली एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। पूर्व बीआरसी एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा शोभाराम पटेल ने बचपन की यादगार पल को याद करते हुए बताया की हम दोनों भाई लगभग दस वर्षों तक गांव में रामलीला नाट्य में राम-लक्ष्मण भाई की रोल करते रहें हैं। आज भी हम एक साथ शिक्षकीय दायित्व का गम्भीरता से निर्बाध निर्वहन कर रहे हैं। क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज ने 1996 में प्रथम शिक्षकीय नियुक्ति से आज पर्यंत पटेल की मार्गदर्शन मिलता रहा तथा सदैव उनका आशीर्वाद बनी रहे कहते हुए उन्होंने पटेल को कर्तव्यनिष्ठ मिलनसार व्यक्तित्व के धनी बताते हुए पुरानी यादें को साझा किया। ग्राम परसदा निवासी युवा तेजतर्रार नेता क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभापति मुकेश साहू ने बताया कि बचपन मे जब इस स्कूल मैदान में खेला करते तो पितातुल्य पटेल हम लोगों को समझाइश देते हुए पढाई करने के लिए प्रेरित करते थे आज उन्हीं की आशीर्वाद स्वरूप एक नेता व वकील बना हूँ कहकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रोहित कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षकीय गरिमा को समाज मे बनाये रखने की अपील करते हुए कहा। हम जिस प्रकार समाज मे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा देते हैं उन्हें हम सबको अपने दायित्व को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना है। और शिक्षा जगत का नाम रोशन करना है। संकुल प्राचार्य शैलेश यादव जी ने रोहित पटेल सर जी को उनके परिश्रम , लगन , ईमानदारी से ग्राम गायदरहा के लोगों के बीच मिशाल बने हैं। उनका पूरा जीवन गांव के बच्चों व ग्रामीणों के प्रति समर्पित रहा। पूरा हमेशा सहयोग किया । मृदुभाषी , सरल सहज कुशल व्यवहार के धनी व्यक्ति हैं। उनका अपना रिकॉर्ड है एक ही शाला में प्रथम नियुक्ति सहायक शिक्षक में हुआ एवं पदोन्नति प्रधान पाठक बनकर सेवानिवृत्त हुए। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सादर अभिवादन धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे- संकुल प्राचार्य परसदा बड़े शैलेश यादव , संकुल प्राचार्य चैतनारायण साहू , संकुल प्राचार्य जशपुर शोभाराम पटेल , सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रदीप दुबे , पदुम लाल साहू , प्रदेश अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ लैलून भारद्वाज , व्याख्याता रामेश्वर प्रसाद जांगडे जी , सुश्री सरिता बड्सागरे रायगढ़ से, बीडीसी मुकेश साहू , मंच संचालक सीएसी हरिशंकर जायसवाल , मोहन लाल जांगडे , महंगू दास भारद्वाज , प्रधान पाठक सूर्यकांत दुबे , धरम सिंह जांगडे , स्नेहलता खलखो , श्रीमती रथ बाई भारद्वाज , श्रीमती अनिता कुजूर , श्रीमती यशोदा चौहान , शिक्षक नवनीत सिंह नेताम , लेखराम साहू , उमा साहू , नेहा सिंह राजपूत , संदीप टण्डन , जगनारायण रात्रे , बाबूलाल जायसवाल , सीमा तिवारी , सीमा जांगड़े , कुजूर सर , मिंज मैडम सहित संकुल परसदा बड़े के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संयुक्त रूप से संकुल समन्यवक परसदा बड़े हरिशंकर जायसवाल , सीएसी महंगू दास भारद्वाज , मोहन लाल जांगड़े द्वारा दी गई।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई