छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

तमनार में छोटे भाई ने की बड़े भाई की  हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़ 3 जून, 2025 । ज़िले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठरापाली में 1 जून की रात को एक युवक की हत्या के मामले में तमनार पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक ओमप्रकाश कुर्रे (25) की हत्या उसके ही छोटे भाई अजय कुर्रे ऊर्फ पिंटू (18) ने घर में विवाद के दौरान की थी। आरोपी ने लोढ़ा (पत्थर) से सीने पर कई वार कर बड़े भाई की जान ले ली थी। घटना के बाद आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर को 2 जून की सुबह हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर टीम के साथ ग्राम कठरापाली पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया। मृतक के घर से ही शव बरामद हुआ और मौके पर मौजूद सुरेश रात्रे की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि 1 जून की रात 10 से 11 बजे के बीच आरोपी और मृतक के बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान अजय ने लोढ़ा से वार कर भाई की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि शाम को शराब के नशे में गाली-गलौच के चलते झगड़ा हुआ था, जो देर रात फिर बढ़ गया और इसी झगड़े में उसने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लोढ़ा (पत्थर) को बरामद कर लिया है। मामले में अपराध क्रमांक 111/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238(क), BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल किया गया है। पूरे मामले में तमनार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन तथा डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहटगांवकर के साथ प्रधान आरक्षक विपिन पटेल, हेमन पात्रे, हेम प्रकाश सोन, आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार और मनोहर मिंज की सक्रिय भूमिका रही।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई