जन चौपाल

ग्राम शकरबोगा में चक्रधरनगर पुलिस ने किया जन चौपाल का आयोजन…थाना प्रभारी ने नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा पर ग्रामीणों को किया जागरूक

30 सितंबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम “पुलिस जन चौपाल” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल, 29 सितंबर 2024 को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्राम शकरबोगा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर “पुलिस जन चौपाल” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर ने उपस्थित ग्रामीणों और खिलाड़ियों को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों को नशे के सामाजिक और आर्थिक दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए, विशेष रूप से नवयुवकों से नशे से दूर रहने की अपील की।
निरीक्षक आहेर ने कहा, “नशा सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करता, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सभी को इस अभियान का हिस्सा बनकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग देना चाहिए।”
इसके अलावा, थाना प्रभारी ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं और इससे बचने के उपाय क्या हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी किसी से साझा न करें।”
• किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
• सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गोपनीयता सेटिंग्स का विशेष ध्यान रखें।
• अज्ञात ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जांचें।
• अपने बैंक खातों की नियमित रूप से निगरानी करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कार्यक्रम के अंत में, क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के निमंत्रण पर निरीक्षक प्रशांत राव ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्रामीण और पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025###पद्मश्री स्व. डॉ सुरेन्द्र दुबे को चक्रधर समारोह का मंच करेगा नमन...पद्मश्री स्... दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व...