स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

एनक्यूएएस टीम ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर का निरीक्षण…अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों का किया गया परीक्षण

रायगढ़, 14 मई 2025/ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर जूटमिल, रायगढ़ का एनक्यूएएस टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों की टीम ने अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया। जिसमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम अभ्यास के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इन मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते है। विशेषज्ञों की टीम में आंध्रप्रदेश विजयवाड़ा के डॉ.सुरेन्द्र नाथ ऐन्डी एवं उड़ीसा भुवनेश्वर श्रीमती लक्ष्मीप्रिया मिश्रा शामिल थी। उन्होंने अस्पताल के 12 विभागों का मूल्यांकन किया और सेवाओं की गुणवत्ता का आंकलन किया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.जी.एस.पैंकरा, डॉ.अन्नू पटेल, डीपीएम सुश्री रंजना पैंकरा, डॉ.सोनाली मेश्राम, डॉ.राजेश मिश्रा सहित अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी, क्षेत्रीय एमटी मितानिन उपस्थित रहे।

Latest news
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द...