रजिस्ट्री के साथ ही ऑटो नामांतरण का निर्णय ऐतिहासिक – चेंबर अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर,चेंबर ने जताया साय सरकार सहित विधायक ओपी चौधरी का आभार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर की तदर्थ इकाई रायगढ़ के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने रजिस्ट्री के साथ ही ऑटो नामांतरण की प्रक्रिया लागू किए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए विष्णु देव साय सरकार एवं विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार जताया है। चैम्बर अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने कहा रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया बहुत ही कठिन थी और इस आम आदमी आसानी से नामांतरण नहीं करा पाता था । नामांतरण नहीं हो पाने की वजह व्यापारियों को बैंको से ऋण लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता था जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा था । विष्णु देव साय की सरकार में विधायक ओपी चौधरी के विशेष प्रयासों से रजिस्ट्री के साथ ही ऑटो नामांतरण किए जाने से लेट लतीफी एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकेंगी। चेंबर अध्यक्ष ने कहा रजिस्ट्री के साथ ऑटो नामांतरण की प्रक्रिया लागू होने व्यापार जगत में क्रांति आएगी और छोटे व्यवसाईयों को लोन मिलने के आसानी होगी इससे व्यापार बढ़ेगा रोजगार के अवसर बढ़ेगा और सरकारी खजाने में भी वृद्धि होगी