Uncategorized

रायगढ़ स्टेडियम में जिला न्यायधीश एकादश ,अधिवक्ता एकादश के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का फाइनल मैच संपन्न हुआ।

रायगढ़ स्टेडियम में जिला न्यायधीश एकादश ,अधिवक्ता एकादश के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का फाइनल मैच संपन्न हुआ।

रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष रमेश शर्मा एवं सचिव शरद पाण्डेय तथा विशिष्ट सहयोग के रूप में महेंद्र सिंह यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव निशांत चौबे, रितेश सिंह , रितु सिंह, मेदिनी मिश्रा, के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन गणतंत्र दिवस के अवसर में 26 जनवरी 2024 को किया गया था जिसका मुख्य आधार बार-बेंच संबधों में सौम्यता, सुदृढ़ता को स्थापित करने में महत्व पूर्ण योगदान हेतु प्रेरणादायक रहा है।

28 जनवरी 24 को स्थानीय स्टेडियम बोईरदादर में अधिवक्ता संघ की टीम का सद्भावना मैच न्यायाधीश एकादश के साथ खेला गया जिसमें अधिवक्ता एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यायाधीश एकादश को 92 रन का लक्ष्य 16ओवर में प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया इस मैच में अधिवक्ता एकादश की ओर से सर्वाधिक रन 29 अधिवक्ता दीपक यादव और सिराजुद्दीन 23 रन द्वारा बनाया गया।
लक्ष्य प्राप्त करने उतरी न्यायधीश एकादश की ओर से प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री कमलेश जगदल्ला ने अपनी टीम के लिए 15 रन बनाकर आउट हो गए किन्तु प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट रायगढ़ श्री भास्कर मिश्रा ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 40 रन बनाए जिनका साथ मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री नीलेश जगदल्ला आक्रमक बल्लेबाजी कर 27 गेंद में 32 रन बना कर 13 वे ओवर में एक विकेट खोकर आसानी मैच न्यायाधीश एकादश ने फाइनल जीत गए,
उक्त मैच के मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार सिन्हा एवम जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, के द्वारा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें विजेता टीम के कप्तान श्री कमलेश सर जी को प्रथम पुरूस्कार और उप विजेता टीम के कप्तान संजय कोका को पुरस्कार वितरण करते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार वितरित किया गया जिसमें मैन ऑफ द सीरीज के रूप में श्री भास्कर मिश्रा जी बेस्ट बैट्समैन के रूप में दीपक यादव दीपक यादव बेस्ट बॉलर रितेश सिंह बेस्ट फील्डर श्री निलेश जगदला बेस्ट कीपर सी एस राजपूत, बेस्ट कैच महेंद्र सिंह यादव, प्रथम मैच के प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच श्री संजय शर्मा द्वितीय मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप नायक एवं अंतिम फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच श्री भास्कर मिश्रा जी को प्रदान किया गया साथ ही मैच कमेंट्री के रूप में श्री कौशल देवांगन अधिवक्ता और स्कोरर के रूप में आलोक दुबे अंपायर के रूप में श्री गोविंद दुबे अधिवक्ता और जितेश्वेर प्रधान व्यायाम शिक्षक को भी पुरस्कृत किया गया। उक्त मैथ के उक्त मैच के सफल आयोजन हेतु जिला अधिवक्ता संघ की ओर से श्री रमेश शर्मा अध्यक्ष के द्वारा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय व अन्य न्यायाधीश गण तथा न्यायिक कर्मचारी गण व अधिवक्ता साथियों तथा महिला अधिवक्ताओं एवम स्टेडियम प्रभारी नायक जी के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया इस हेतु अपना आभार प्रस्तुत किया गया
उक्ताशय की जानकारी सचिव श्री शरद पांडेय एवम महेंद्र सिंह यादव अधिवक्ता द्वारा दी गई।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...