एक और उद्योग की स्थापना

रायगढ़ पूर्वांचल की छाती पर मूंग दलने आ रही है एक और भारी भरकम उद्योग ,गुपचुप तरीके से कर ली गई सारी प्रक्रियाएं …

रायगढ़। जिले में चारो ओर से औद्योगिक कल कारखाने स्थापित होते चले जा रहे हैं। अब पतरापाली कोटमार में एक भारी भरकम फैक्ट्री लगने जा रही है। इसकी कार्रवाई भी पूरी तरह से गुपचुप तरीके से की गई है। यह उद्योग वीजा स्टील एंड पावर को अलॉट हुई भूखंड पर स्थापित की जा रही है। खास बात ये है कि वीजा पावर की भूखंड को बीपीए मेटालिक्स प्रा लि नाम के एक औद्योगिक घराने को गुपचुप तरीके से 99 साल की लीज पर आबंटित कर दी गई है।
पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल ने बताया कि 151.756 एकड़ के विशाल भूखंड जो वीजा स्टील के लिए हायर की गई थी जिसे गैर कानूनी नियम से 99 साल के लिए सीएसआईडीसी रायपुर के द्वारा महज चंद लाख रुपए में आबंटित कर दिया गया है। इसके खिलाफ पर्यावरण मित्र संस्था के द्वारा हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाने की बात कही गई है ताकि इस पर रोक लग सके। पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल ने कहा की रायगढ़ शहर के 20 किमी के चारो दिशाओं में शासन ने प्रदूषण फैलाने की मुहिम चला रही है आम जनता प्रदूषण से बेहाल है इसकी कोई परवाह नहीं है। पतरापाली कोटमार में बीपीए मेटालिक्स के द्वारा विशाल फैक्ट्री लगाए जाने से प्रदूषण और भयावह रूप धारण कर लेगी। जबकि आईआईटी खड़गपुर और भिलाई के केयरिंग कैपिसिटी की रिपोर्ट में रायगढ़, तमनार, घरघोड़ा ब्लॉक को रेड जोन माना है और स्पष्ट किया है कि यहां और उद्योग नहीं लगना चाहिए। यह रिपोर्ट 5 साल पहले की है और इन पांच सालों में कई उद्योगों की स्थापना की अनुमति दे दी गई। i
जिले में और उद्योग की स्थापना न हो इसके लिए पर्यावरण विद सामाजिक कार्यकर्ता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं बावजूद इसके पर्यावरण विभाग उद्योगपतियों से करोड़ों रुपए लेकर अनुमति पर अनुमति दिए जा रहा है अधिकारियों को क्या है वे आज यहां कल कहीं और चले जायेंगे लेकिन इसका दुष्परिणाम तो रायगढ़ वासियों को भुगतना पड़ेगा। यही वजह है की पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल बीपीए मेटालिक्स के खिलाफ जमीन आवंटन सहित कई बिंदुओं को लेकर हाई कोर्ट में परिवाद दायर करने जा रही है।
बजरंग अग्रवाल ने बताया कि बीपीए मेटालिक्स के द्वारा एक बड़ा प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसमें डीआरआई बेस्ड स्पंज आयरन का उत्पादन 7,17,500 टन प्रतिवर्ष, आई / ओ बेनिफिकेशन 10 लाख टन प्रतिवर्ष, आयरन ओर पेलेट प्लांट की क्षमता 6 लाख टन प्रतिवर्ष, एमएस बिलेट 6 लाख 12 हजार 500 टन प्रतिवर्ष, रिरोल्ड स्टील का उत्पादन 5 लाख 82 हजार टन प्रतिवर्ष, एमएस पाइप 3 लाख हजार टन, कोल वाशरी 10 लाख टन सहित अन्य कई उत्पादन इस फैक्ट्री से होना है। इसकी वजह से पतरापाली कोटमार क्षेत्र की भूजल भी तेजी से प्रभावित होगी क्योंकि इस भारी भरकम फैक्ट्री में हर दिन 5 लाख 10 हजार लीटर पानी की खपत होनी है खास बात ये है की पानी कहां से आएगा इसकी आईआईए रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे जाहिर होता है कि यहां बड़े बड़े भारी भरकम बोर से भूजल का दोहन होगा।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई