छेड़छाड़ का मामला

घरघोड़ा पुलिस ने बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

रायगढ़, 24 अप्रैल 2025रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बालिका से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी अमित राजपूत (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर घरघोड़ा पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं पर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यह कार्रवाई थाना जैतपुर, नई दिल्ली से प्राप्त अपराध डायरी के आधार पर की गई। थाना जैतपुर, नई दिल्ली से बिना नंबरी डायरी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस ने पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया जिसमें बालिका ने बताया कि वह जून 2024 में गर्मी की छुट्टियों में अपने परिचितों से मिलने घरघोड़ा आई थी। 12 जून 2024 को, जब वह घर में अकेली थी, तब आरोपी अमित राजपूत ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। लोकलाज के भय से पीड़िता ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और अपने निवास स्थान लौटकर थाना जैतपुर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राप्त अपराध डायरी के आधार पर, घरघोड़ा पुलिस ने असल अपराध क्रमांक 90/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 354(क) और पॉक्सो एक्ट की धारा 10 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। 24 अप्रैल 2025 को आरोपी अमित राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। रायगढ़ पुलिस महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के प्रति सख्त हैं और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी । आमजन से अपील है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके ।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई