ऑयल पॉम की खेती से बदली किसान ने अपनी तकदीर

कृषि में नवाचार, ऑयल पाम की खेती ने बदली कैलाश शर्मा की किस्मत,3 लाख रुपए से अधिक की आय हुई अर्जित, अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणास्त्रोत

रायगढ़, 24 अप्रैल 2025/ आज के समय में जब पारंपरिक खेती किसानों के लिए चुनौती बन रही हैं, वहीं कुछ प्रगतिशील किसान नवाचार और सरकारी योजनाओं को अपनाकर उन्नति के नए रास्ते खोल रहे हैं। ऐसे ही किसान है विकासखण्ड तमनार के ग्राम-छिंदभौना के श्री कैलाश शर्मा। जिन्होंने परंपरागत कृषि से अलग ऑयल पाम की खेती को अपनाकर न सिर्फ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया, बल्कि आसपास के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने है।
वर्ष 2018-19 में श्री कैलाश शर्मा ने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल पाम) के अंतर्गत 5 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण किया। नियमित देखरेख और परिश्रम का परिणाम यह रहा कि वर्तमान वर्ष में उन्हें 24 हजार 433 किलोग्राम एफ.एफ.बी.का उत्पादन प्राप्त हुआ, जिससे 3 लाख 43 हजार 800 की आय अर्जित हुई।
इसका परिणाम यह हुआ कि श्री शर्मा की इस सफलता से प्रेरित होकर उनके परिवार के अन्य 4 सदस्यों ने भी ऑयल पाम रोपण की दिशा में कदम बढ़ाया और वर्ष 2019-20 में रोपण रकबा बढ़ाकर कुल 7.6 हेक्टेयर में हो गया। उनकी प्रगतिशील सोच और मेहनत को देखकर आसपास के विकासखण्डों और जिले के अन्य किसान भी उनके खेतों का भ्रमण करने लगे, जिससे अन्य किसानों में भी योजना के प्रति उत्साह बढऩे लगा। श्री शर्मा के खेत को मॉडल के रूप में इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड लैलूंगा के कृषकों को उनके प्रक्षेत्र में विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि आज इन क्षेत्रों में लगभग 24 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पाम का पौधारोपण किया गया।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई