Uncategorized

38 वें चक्रधर समारोह का हुआ गरिमामय शुभारंभ , त्रि दिवसीय आयोजन में दिखेगी कला के विभिन्न रूपों की झलक

38 वें चक्रधर समारोह का हुआ गरिमामयी शुभारंभ

त्रि-दिवसीय आयोजन में दिखेगी कला के विभिन्न रूपों की झलक

रायगढ़, 19 सितम्बर 2023/ 38 वें चक्रधर समारोह का आज नगर निगम ऑडिटोरियम में शुभारंभ हुआ। विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक व विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने दीप प्रज्जवलित कर 38 वें चक्रधर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री नायक ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह अपने 38 वें बरस में पहुंच गया है। लंबे अंतराल के बाद शहर का गौरव चक्रधर समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इससे कला बिरादरी में उत्साह है। इस आयोजन के माध्यम से कला के विविध रूपों से रूबरू होने का मौका दर्शकों को मिलेगा। उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि रायगढ़ सुर ताल की नगरी है और चक्रधर समारोह ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई है। इसके आयोजन से कलाकारों की प्रतिभा से परिचित होने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल व महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने भी संबोधित किया।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके पर कहा राजा चक्रधर सिंह स्वयं एक उम्दा कलाकार थे साथ ही कलाकारों के उदार संरक्षक थे। उन्होंने कुंवर भानुप्रताप सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस बार नवोदित प्रतिभाओं को अधिक से अधिक मौके देने का प्रयास किया है। जिससे उदीयमान कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। रायगढ़ कला मर्मग्यों की नगरी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की पहल पर यहां रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। रायगढ़ कलाकारों के साथ साहित्यकारों की नगरी है। शहर के ग्रन्थालय को हाई टेक सुविधाओं के साथ विकसित किया है। न केवल रायगढ़ बल्कि जिले के विकासखंड मुख्यालयों में ग्रन्थालय तैयार किए गए हैं। जिससे युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार सकें।
इस अवसर पर कलागुरु श्री वेदमणि सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, राजपरिवार से उर्वशी देवी सिंह, श्री अनिल शुक्ला सहित शहर के गणमान्य नागरिक व कला प्रेमी उपस्थित रहे।

Latest news
दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ...