जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति

स्वीकृत ऋण प्रकरणों का अतिशीघ्र वितरण करें सुनिश्चित- कार्तिकेया गोयल,कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक

रायगढ़, 27 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने प्राथमिकता क्षेत्र की उपलब्धि, कमजोर वर्ग को ऋण, महिलाओं को ऋण, अल्पसंख्यक वर्ग को ऋण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, जिला व्यापार एवं उद्योग, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनाए किसान क्रेडिट कार्ड जैसे विभिन्न योजनाओं विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शासन की विभिन्न ऋण योजनाओं के बैंकों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने बैंकों को प्रत्यक्ष कृषि ऋण के संबंध में बैंकवार समीक्षा करते हुए ऋण वितरण में बढ़ोतरी के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने आगामी खरीफ फसल बीमा की तैयारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को सुगमता से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लंबित ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने खादी ग्रामोद्योग एवं जिला व्यापार एवं उद्योग, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना में प्राप्त प्रकरण एवं वितरण की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरण पर नियमित रूप से जानकारी लेते रहे। साथ ही स्वीकृत होने के पश्चात डिस्बसमेंट अतिशीघ्र करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गोयल ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के विभिन्न बैंकों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण एवं शहरी के जो प्रकरण लंबित है उन आवेदनों की जांच कर स्वीकृत करें अथवा आवेदन एवं दस्तावेज अपूर्ण होने की स्थिति में उन्हें अवगत कराते हुए पूर्ण करने में सहयोग करे, ताकि महिलाओं को अनावश्यक समस्या न हो। कलेक्टर श्री गोयल ने किसान के्रडिट कार्ड योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बनाए गए केसीसी प्रकरण अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने विभागों निर्देशित किया कि केसीसी के प्रकरण को अपने स्तर पर लंबित न रखे। इस दौरान उन्होंने जीवन ज्योति बीमा एवं क्लेम के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर आरबीआई से श्री नवीन तिवारी, एलडीएम श्री कमल किशोर सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई