कोलता समाज की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय ,सामाजिक जाति जनगणना सहित रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने का लिया गया निर्णय , रामनवमी पर चंडी डोंगरी से निकाली जाएगी भगवान श्रीराम की शोभायात्रा,नटवर स्कूल में होंगे शामिल



रायगढ़ । संभागीय कोलता समाज रायगढ़ की बैठक बेलादुला मेरिन ड्राइव स्थित सामाजिक भवन में संभागीय अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विभिन्न प्रकोष्ठों की समीक्षा की गई। न्यायिक प्रकोष्ठ की ओर से एक विवाहित जोड़े की आपसी अनबन सुलझाने को लेकर चर्चा की गई। एक महती निर्णय जाति जनगणना को लेकर ली गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जाति जनगणना कराने को लेकर सहमति दी । इस हेतु एक समिति गठित की गई जिसके अध्यक्ष मुरलीधर प्रधान हमीरपुर को बनाया गया है जिनके मार्गदर्शन में जाति जनगणना संपादित होगी । बैठक में रामचंडी सेवा समिति के माध्यम से कोलता समाज की रामनवमी में श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने का निर्णय लिया गया। गत वर्ष से अधिक भव्यता के साथ जुलूस में शामिल होने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। राम चंडी सेवा समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता और उनकी पूरी टीम शोभा यात्रा की तैयारी में लग गई है। शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों को गर्मी की देखते हुए शीतल शरबत पिलाने के लिए भी अभी से रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। इस बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजसेवी और सामाजिक प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दी है और सामाजिक विकास में आगे बढ़ने के लिए अपने अपने अमूल्य सुझाव दिए । सर्व सम्मति से राम नवमी शोभा यात्रा को चंडी डोंगरी कोतर लिया से दोपहर 12 बजे से पूजा अर्चना कर निकाली जाएगी तथा निर्धारित समय में नटवर स्कूल मैदान में पहुंचेगी जहां से निर्धारित रूट में अपनी सहभागिता दी जाएगी।बैठक में संभागीय अध्यक्ष रथुलाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रधान ,प्रदेश कोषाअध्यक्ष गोविंद देहरी, न्याय प्रकोष्ठ सदस्य रघुनाथ प्रधान, संभागीय उपाध्यक्ष तोषराम प्रधान, संभागीय शिक्षा सांस्कृतिक संयोजक मुरलीधर प्रधान, संभागीय महामंत्री टीकराम प्रधान ,संभागीय प्रवक्ता घनश्याम प्रधान, संभागीय मीडिया प्रभारी शेषचरण गुप्त , स्वर्ण कुमार भोय , दशरथराम गुप्ता , लेलूंगा अंचल अध्यक्ष रशीक गुप्ता, तमनार अंचल अध्यक्ष विशेश्वर भोय, पुसौर अंचल अध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान, कोठीखोल अंचल सचिव, छिछोरा उमरिया शाखा अध्यक्ष अवधेश भोय , रायगढ़ शाखा अध्यक्ष खितीभुषण गुप्ता, उपाध्यक्ष मनधर गुप्ता , कोषाध्यक्ष जाधव गुप्ता, सचिव रासबिहारी खम्हारी, धौराभाटा पूर्व अंचल अध्यक्ष राजेंद्र खम्हारी, प्रदेश महिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, महिला प्रतिनिधि सुरेंद्री गुप्ता ,गीता गुप्ता सभी पदाधिकारी गण और समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।