Uncategorized

कमलेश गोठेवाल लोकेश गुप्ता एवं सुरेंद निषाद हुए महात्मा ज्योतिबा फुले और भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड से

कमलेश गोठेवाल लोकेश गुप्ता एवं सुरेंद निषाद हुए महात्मा ज्योतिबा फुले और भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित

बढ़ाया शहर एवं जिले का मान

रायगढ नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिभाओं को पंचशील आश्रम, झड़ोदा गांव (बुराड़ी बाई पास) दिल्ली-84 में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान किया गया जिसमें रायगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कमलेश गोठेवाल को महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड ,श्री लोकेश गुप्ता को गायन लेखन अभिनय में भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड तथा श्री सुरेंद निषाद को नृत्य कोरियोग्राफी में महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड राष्ट्रीय सम्मान 2023 -24 मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण जटिंया, पूर्व सांसद (राज्यसभा) पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार),श्री रमेश चन्द्र रतन एडवोकेट-सुप्रीम कोर्ट,पूर्व चेयरमेन पी.एस.सी. कमेटी, रेलवे बोर्ड, रेलवे मंत्रालय (भारत सरकार । श्री हेमन्त गोडसे, (एम.पी.) श्री नारायण सिंह केसरी, पूर्व-सांसद (राज्यसभा)श्री निरंजन बिशी, (एम.पी. राज्यसभा)के करकमलों से प्रदान किया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संघप्रिय गौतम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार,डॉ. एम.एल. रंगा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा सरकार कर रहे थे वही विशिष्ठ अतिथि :श्री बबनराव घोलप, पूर्व समाज कल्याण मंत्री, महाराष्ट्र सरकार प्रो. (डा.) कालीचरन ‘स्नेही’ पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, लखनऊ यूनिवर्सिटी,प्रो. (डा.) श्यौराज सिंह ‘बेश्रन’, पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, दिल्ली युनिवर्सिटी,श्री नीरज सेठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष- सर्व शक्ति सेना श्री अमरीश सिंह गौतम, पूर्व डिप्टी स्पीकर, दिल्ली सरकार श्री ओ.पी. आजाद,राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.के. भारतीय दलित साहित्य अकादमी
श्री युवराज बी. के., राष्ट्रीय महामंत्री,नेपाल दलित साहित्य अकादमी श्री उत्तम कुमार पारयार, माननीय सदस्य राजपरिषद, नेपाल राष्ट्र ,प्रो. पी. विष्णुमूर्ति, अध्यक्ष-साउथ इण्डिया स्टेट्स कमेटी, बी.डी.एस.ए.,डॉ. जितेन्द्र मनु, संगठन मंत्री, साउथ इण्डिया स्टेट्स कमेटी, बी.डी.एम.ए.
श्री सुभाष एच, कानड़े, नेशनल को-ओरडीनेटर, बी. डी. एस. ए.,श्री ब्रिजलाल रविदास, अध्यक्ष नॉर्थ इण्डिया स्टेट्स कमेटी, डॉ. डी.एल.ए.,डॉ. जे.आर. सोनी, उपाध्यक्ष गुरू घासीदास शोध संस्थान, छत्तीसगढ़,प्रो. (डॉ.) पिताम्बर दास, एम.जी. काशी विद्यापीठ,वाराणसी (उ.प.),डॉ० सोहनपाल सुमनाक्षर राष्ट्रीय अध्यक्ष,जय सुमनाक्षर प्रो. रतन लाल सोनाग्रा रहे
विदित हो की भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा प्रतिवर्ष राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान विशेष प्रतिभाओं को प्रदान किए जाते हैं उसी तारतम्य में इस वर्ष 2023 -24 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से विशेष प्रतिभाओं को नेशनल अवार्ड दिया गया जिसमें रायगढ़ शहर से विशेष दक्षता वाले प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया उनमें रायगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री कमलेश गोठेवाल को महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया पूर्व में उन्हें राज्योत्सव ,चक्रधर समारोह,राज्यस्तरीय तथा विभिन्न मंचो में सम्मानित किया जा चुका है 60 वर्ष से अधिक उम्र हो जाने पर भी कभी उनमें जज्बे पर कमी नही देखी गई।
वहीं श्री लोकेश गुप्ता को गायन लेखन अभिनय में भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड दिया गया गायन के साथ उनकी लेखनीय उन्हें क्षेत्र में सफल कवि का दर्जा दे चुकी है साथ ही उन्होंने अपने अभिनय से कई मंचो में अपना छाप छोड़ा है पूर्व में राज्योत्सव चक्रधर समारोह ,राज्य स्तरीय आदि महोत्सव में भी सम्मानित हो चुके है।
वही श्री सुरेंद निषाद को नृत्य कोरियोग्राफी में महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड प्रदान किया गया राज्योत्सव, चक्रधर समारोह के अलावा राज्य स्तर में एलबम, फ़िल्म,स्कूल,कालेज में डांस डायरेक्शन कर अपना नाम स्थापित कर राज्य स्तरीय अवार्ड के बाद आज नेशनल अवार्ड में नाम चयनित हुआ और राष्ट्रीय सम्मान 2023 -24 प्राप्त किया।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...