बर्ड फ्लू को लेकर निर्देश

चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म को डिसइंफेक्ट कर सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट किया गया जारी,सर्विलांस जोन 1 से 10 किमी तक क्षेत्र में पूर्व से उपलब्ध पोल्ट्री उत्पाद की हो सकेगी बिक्री….सर्विलांस जोन 1 से 10 किमी क्षेत्र सीमा क्षेत्र के अंदर और बाहर से पोल्ट्री उत्पाद की आवाजाही और परिवहन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

इंफेक्टेड जोन 0 से 1 किमी में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पूर्णतः रहेगी प्रतिबंधित

सर्विलांस जोन से हर 15 दिन में जांच के लिए भेजे जाएंगे सैंपल

रायगढ़, 12 फरवरी 2025/ चक्रधर नगर शासकीय पोल्ट्री फार्म की साफ सफाई और डिजइनफेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात पशु पालन विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।
सैनिटाइजेशन प्रमाण-पत्र जारी होने के पश्चात सर्विलांस जोन (1 से 10 किमी) में स्थित पक्षियों एवं पक्षी उत्पाद अण्डों आदि की दुकानें खुल सकेंगी परंतु सर्विलांस जोन (1-10 कि.मी.) की सीमा के अंदर एवं बाहर भी किसी प्रकार के पक्षियों एवं पक्षी उत्पाद अण्डों आदि के परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्य योजना के अनुसार संक्रमित क्षेत्र (0-1 कि.मी.) में कम से कम 3 महीने तक निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर डिसीज मुक्त घोषित होने तक पक्षियों के पालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
सर्विलांस जोन (1-10 कि.मी.) में हर 15 दिन के अंतराल पर बर्ड फ्लू जांच हेतु नमुना लिया जायेगा। प्रत्येक 15 दिन में सर्विलांस जोन के 25 प्रतिशत ग्रामों से नमुने एकत्रित किया जायेगा। जिससे 04 पाक्षिक (प्रत्येक 15 दिन) में क्षेत्र के सम्पूर्ण ग्रामों का नमुना एकत्रीकरण पूर्ण हो जायेगा एवं चारों पक्षिकों के नमूने नेगेटिव आने के पश्चात सर्विलांस जोन को डिसीज मुक्त घोषित किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया में कम से कम 03 माह का समय लगेगा।
उल्लेखनीय है कि शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र चक्रधरनगर रायगढ़ से भेजे गए सेम्पल की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिसिज भोपाल के द्वारा 31 जनवरी 2025 को बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि की थी। बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के पश्चात कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में एपीसेन्टर शासकीय पोल्ट्री फार्म, रायगढ़ के संक्रमित क्षेत्र में मुर्गी, चुजों के साथ अन्य पोल्ट्री उत्पाद को नष्ट करने का कार्य किया गया है। जिसके पश्चात भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्य योजना (संशोधित-2021) के अनुसार संक्रमित मामला पाए गए पोल्ट्री फार्म की साफ सफाई और डिजइनफेक्शन का कार्य किया गया। यह प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात पशुपालन विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक पशुपालन श्री डी डी झरिया ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को चूने के उपयोग, 4 प्रतिशत फॉर्मेलिन और पोटेशियम परमैंगनेट के साथ फूमिगेशन और 2 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ स्प्रे द्वारा साफ, कीटाणुरहित और स्वच्छ किया गया है।शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में कलिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण करके संक्रमित क्षेत्र के डिसइंफेक्शन एवं सैनिटाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण किया गया।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा