नगदी बरामद

कोतवाली पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार के बैग से ₹22.5 लाख कैश मिला, नकदी जप्त कर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

17 दिसंबर, रायगढ़* । कोतवाली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इंदिरा नगर में एक मोटरसाइकिल (प्लैटिना, नंबर CG 13 M 5796) पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनके पास से 22,50,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार आज शाम पेट्रोलिंग दौरान कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर इंदिरा नगर में एक प्लैटिना बाइक सीजी 13 एम 5796 में दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर जांच की गई । मोटरसाइकिल चालक अपना नाम गजानंद राव कातोरे पिता अभिमन्यु राव 55 साल निवासी रेलवे बंगलापारा रायगढ़ बताया तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम गजेश देवांगन पिता मृत्युंजय देवांगन उम्र 39 साल निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ का रहने वाला बताया । गजानंद राव के पास रखे बैग के अंदर ₹500- ₹500 के 45 बंडल नोट (प्रत्येक बंडल ₹50000) *कुल ₹22,50,000* मिला । नगद रूपयों के संबंध में दोनों से पूछताछ करने पर कोई उपर्युक्त जवाब नहीं दिए, पेट्रोलिंग टीम द्वारा गजानंद राव और गजेश देवांगन को मय रकम थाना लाया गया । जप्त रकम के संबंध में थाना कोतवाली में धारा 106 BNSS के तहत कार्यवाही की जा रही है । जप्त नकदी के संबंध में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच जारी है । उक्त कार्रवाई में नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एसआई ऐनु देवांगन, आरक्षक कमलेश यादव, मनोज पटनायक और रोशन एक्का शामिल थे ।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई