भाजपा महापौर प्रत्याशी

1996 में भाजपा की सदस्यता लेने वाले जीवर्धन चौहान को 29 साल बाद पार्टी ने बनाया महापौर प्रत्याशी

जीवर्धन चाय वाला बना भाजपा का अधिकृत महापौर प्रत्याशी

तीन दशक तक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में जीवर्धन का फर्श से अर्श तक पहुंचने का रोचक सफर

चाय पान बेच जीवन यापन करने वाले जीवर्धन भाजपा के लिए तीन दशक तक निष्ठा से काम करते रहे

रायगढ़ । 1996 से भाजपा की सदस्यता लेने वाले जीवर्धन चौहान को 29 साल बाद भाजपा ने महापौर पद हेतु अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। संघ की शाखाओं में बतौर स्वय सेवक के रूप में जुड़े रहने वाले जीवर्धन ने समाज के लिए जीने मरने का जज्बा संघ की पाठशाला से ही सीखा। स्वर्गीय पिता किशोरी लाल चौहान के पुत्र जीवर्धन चौहान का जन्म 6 जनवरी 1979 में हुआ। रेलवे कॉलोनी सोनकर पारा वार्ड क्रमांक 38 में रहने वाले जीवर्धन माल धक्का के निकट चर्च के पास ठेले में चाय पान बेचकर किसी तरह अपना जीवन यापन करते रहे। 1996 के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के संपर्क में आए और उन्होंने विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के महापौर प्रत्याशी बनने तक पहुंचने के लिए जीवर्धन ने अपने जीवन के तीन दशक तक भाजपा के लिए समर्पित रह कर काम किया और
इस दौरान चाय बेचने का काम नहीं छोड़ा। क्षेत्र के लोग आज भी उन्हें जीवर्धन चाय वाला के रूप में जानते है। वर्ष 1998 के दौरान जीवर्धन वर्ष वार्ड अध्यक्ष बने। वर्ष 2004 के दौरान भाजयुमो नगर कार्यकारिणी में शामिल हुए । उनकी सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने वर्ष 2005 में भाजपा नगर मंत्री पद का दायित्व दिया गया । वर्ष 2006 के दौरान जीवर्धन की भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया। वर्ष 2008 के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा का नगर महामंत्री बनाया गया। वर्ष 2010 के दौरान जीवर्धन को नगर पालिका एल्डरमेंन बनाया गया। वर्ष 2011 के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष के रूप में जीवर्धन की ताजपोशी हुई। जुट मिल क्षेत्र में भाजपा की जड़ों को मजबूत करने वाले जीवर्धन 2019 से 2024 के दौरान लोकसभा व विधानसभा एवं नगरी निकाय चुनाव में शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। इस बीच जीवर्धन की सामाजिक जड़ें भी गहरी होती गई। राजनीति में सक्रियता को देखते हुए चौहान समाज ने जीवर्धन को 2013 के दौरान चौहान समाज का जिला प्रवक्ता बनाया। 18 सितंबर 2013 के दौरान पुसौर में रायगढ़ जिला गाढ़ा चौहान समाज के महासम्मेलन में जीवर्धन की भूमिका अहम रही। समाज में गहरी पकड़ रखने वाले जीवर्धन युवा तुर्क है वे महिला वरिष्ठ बुजुर्ग सभी के मध्य लोकप्रिय है।सामाजिक पदाधिकारी के साथ विनम्र व्यवहार की वजह से जीवर्धन की जाति समाज में अच्छी पकड़ है। वर्तमान में जीवर्धन प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा जिला भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य जशपुर मोर्चा प्रभारी के साथ 2023 से 2024 तक विधानसभा व लोकसभा में शक्ति केंद्र प्रभारी रहे।

Latest news
अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत चोटिगुड़ा हत्या कांड - विद्वान न्यायालय ने सुनाई हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास...तत्कालीन थाना प्र... लाईवलीहुड कॉलेज में अस्थायी प्रशिक्षक के लिए वॉक इन इंटरव्यू 29 जुलाई को जिले में 17 हजार 779 मेट्रिक टन उर्वरक का किया जा चुका है वितरण...समितियों और संग्रहण केंद्रों में 5... ऑयल पाम की खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी...छोटे पंडरमुड़ा के तीन किसानों ने शुरू की व्यावसायिक खेत... नशामुक्ति केंद्र में युवाओं को मशरूम उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 18 जुलाई तक...जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना अवैध कब्जा हटाने की तैयारी 48 व्यवसायियों को नोटिस... जल भराव से निबटने नाले के ऊपर अवैध कब्जे के खि...