अनोखी पहल

रायगढ़ पुलिस का प्रेरणादायक पहल: मेधावी छात्रों और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान

11 जनवरी, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में 11 जनवरी 2025 को जिले के सभी थानों में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित कर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करना और पुलिस तथा नागरिकों के बीच संवाद को मजबूत बनाना था। चक्रधरनगर थाना में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला (भा.पु.से.) और थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के 10 मेधावी छात्रों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नर्सिंग स्टाफ और कोटवारों को प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई। नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने कहा कि समाज के इन स्तंभों का योगदान हर क्षेत्र में प्रेरणादायक है और पुलिस विभाग इन्हें प्रोत्साहित कर गर्व महसूस करता है।

अन्य थानों में भी हुई सराहनीय पहल
थाना धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा और जूटमिल में भी ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारियों ने कोटवारों को निर्देशित किया कि वे गांव की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और पुलिस को समय पर सूचित करें।
इन थानों में मेधावी छात्रों, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम कोटवारों और पंचायतकर्मियों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके हर सकारात्मक प्रयास में सहयोग करेगी।
इस आयोजन से समाज में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना। सम्मानित व्यक्तियों ने इसे अपनी मेहनत का फल बताते हुए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज और पुलिस के बीच संवाद बढ़ाने वाला कदम बताया। जिला पुलिस द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान और प्रोत्साहन मिले। यह पहल न केवल सामुदायिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी साबित होगी।

Latest news
फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार