Uncategorized

24 जून संध्या 7 बजे रायगढ़ पहुँचेगा उत्कल ब्राम्हण स्वाभिमान यात्रा

24 जून संध्या 7 बजे रायगढ़ पहुँचेगा उत्कल ब्राह्मण स्वाभिमान यात्रा

पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में संगठित होंगे विप्रजन

अधिक से अधिक संख्या में विप्रजन सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनायें–जिलाध्यक्ष अरुण पंडा

रायगढ़ ।उत्कल ब्राह्मणों को संगठित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य उत्कल ब्राह्मण समाज के संरक्षक पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में रायपुर से घरघोड़ा तक उत्कल ब्राह्मण स्वाभिमान यात्रा 24 जून को जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर रायपुर से प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होकर संध्या 7 बजे रायगढ़ में विभिन्न विषयो पर चर्चा तथा 25 जून को घरघोड़ा में वृहद बैठक आहूत किया गया है।जिलाध्यक्ष अरुण पंडा के मार्गदर्शन में रायगढ़ एवं घरघोड़ा में होने वाले कार्यक्रमों की विशेष तैयारी की गई है।
विदित हो कि रायपुर से घरघोड़ा तक उत्कल ब्राह्मण स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य उत्कल ब्राह्मणों को संगठित करना तथा उचित दिशा और दशा प्रदान करना है।यात्रा में बिलासपुर से उत्कल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित मिश्रा समेत प्रत्येक जिले और ब्लाक से विप्रजन एवं स्थानीय विप्रजनों का बृहद समागम रायगढ़ के ढिमरापुर स्थित रेड क्वीन (मैरिज हाल) में रात्रि 8 बजे से आगन्तुकों के साथ बैठक होगी जिसमें विभिन्न विषयों पर सार गर्भित चर्चा की जाएगी। वही 25 जून को प्रातः 8:30 बजे जलपान पश्चात सभी घरघोड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे जंहा पर बृहद बैठक सुनिश्चित है, इस बैठक में प्रदेश भर के उत्कल ब्राह्मणों के उन्नति तथा समाज हित पर ब्यापक चर्चा होना है। ततपश्चात भोजन एवं कार्यक्रम समापन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने उत्कल ब्राह्मणों से अपील किया है कि परस्पर प्रेम और सौहार्द्र का वातावरण निर्मित होने वाले उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम जो पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में 24 व 25 जून को स्वाभिमान यात्रा के रूप में निकल रही है उस यात्रा में रायपुर,महासमुंद, पिथौरा, बसना, सराईपाली, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, पुसौर, रायगढ़ घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा तहसील सहित जशपुर जिला के समस्त ब्राह्मण बन्धु उक्त कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर छत्तीसगढ़ के उत्कल ब्राह्मणों को संगठित करने के इस प्रयास को सफल बनावें।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार