सुशासन सप्ताह

सुशासन सप्ताह: राजस्व शिविर में दिव्यांग दलित राम राठिया के राजस्व प्रकरण का तत्काल हुआ निराकरण

रायगढ़, 25 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य में 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में तहसील खरसिया के विभिन्न गांवों में राजस्व शिविर आयोजित किए गए। जिसके तहत 23 दिसंबर को ग्राम खम्हार में तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को प्रशासनिक योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। आयोजित राजस्व शिविर में दिव्यांग श्री दलित राम राठिया के वर्षों पुरानी राजस्व प्रकरण का निराकरण किया गया।
राजस्व शिविर में गांव बर्रा निवासी श्री दलित राम राठिया, जो दिव्यांग हैं। कुछ समय पहले ही इनके माता-पिता का देहांत हो गया था एवं वह गांव फरकानारा में स्थित अपनी भूमि में फौती नामांतरण करवाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने राजस्व शिविर में उपस्थित होकर आवेदन दिया। तहसीलदार ने आवेदन पर तत्काल समस्या का निराकरण करते हुए फौती नामांतरण की प्रक्रिया पूरी की। श्री दलित राम राठिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गांवों में राजस्व शिविर लगाए जाने से लोगों को काफी राहत मिली है। जिसके लिए उन्होंने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर एवं घर पहुंच स्थानीय ग्रामीणों को उनके आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता प्रदान की गई। सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन की योजनाओं का ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लोगों के लाभांवित करना था।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई