सुशासन सप्ताह

सुशासन सप्ताह: राजस्व शिविर में दिव्यांग दलित राम राठिया के राजस्व प्रकरण का तत्काल हुआ निराकरण

रायगढ़, 25 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य में 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में तहसील खरसिया के विभिन्न गांवों में राजस्व शिविर आयोजित किए गए। जिसके तहत 23 दिसंबर को ग्राम खम्हार में तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को प्रशासनिक योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। आयोजित राजस्व शिविर में दिव्यांग श्री दलित राम राठिया के वर्षों पुरानी राजस्व प्रकरण का निराकरण किया गया।
राजस्व शिविर में गांव बर्रा निवासी श्री दलित राम राठिया, जो दिव्यांग हैं। कुछ समय पहले ही इनके माता-पिता का देहांत हो गया था एवं वह गांव फरकानारा में स्थित अपनी भूमि में फौती नामांतरण करवाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने राजस्व शिविर में उपस्थित होकर आवेदन दिया। तहसीलदार ने आवेदन पर तत्काल समस्या का निराकरण करते हुए फौती नामांतरण की प्रक्रिया पूरी की। श्री दलित राम राठिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गांवों में राजस्व शिविर लगाए जाने से लोगों को काफी राहत मिली है। जिसके लिए उन्होंने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर एवं घर पहुंच स्थानीय ग्रामीणों को उनके आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता प्रदान की गई। सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन की योजनाओं का ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लोगों के लाभांवित करना था।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को लैलूंगा में दबोचा, बालिका दस्तयाबी कर... गेरवानी लोहरापारा और गोपालपुर कोरियादादर में पूंजीपथरा व चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई... महि... पुसौर पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना : दो गुम बालक कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिजनों को ... रायगढ़ जिले के सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को जीएसटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण...चार्टर्ड अकाउ... अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम पंडरीपानी में होगा त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव...3,4 एवं 5 दिसम्बर को व... धान खरीदी के लिए कम्यूटर ऑपरेटर और समिति प्रबंधकों को दिए गए प्रशिक्षण...रायगढ़ जिले में सोमवार को 1... कोलम सराईडिपा में तमनार पुलिस की जागरूकता पहल: साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से अवगत... लैलूंगा के बनेकेला में पुलिस जनचौपाल : ग्रामीणों ने शराबबंदी का लिया संकल्प, थाना प्रभारी ने महिला स... लैलूंगा पुलिस की मानवीय और त्वरित कार्रवाई : ढोढ़ीनार जंगल मार्ग पर पलटी पिकअप से 8 गौवंश को सुरक्षि... लैलूंगा पुलिस की सख़्त कार्रवाई : अवैध शराब, मवेशी तस्करी और खुड़खुड़िया जुए पर एक साथ प्रहार... ग्र...