गुरु घासीदास जयंती

कन्या छात्रावास – छिन्द में बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती कार्यक्रम सम्पन्न

सारंगढ़ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लाक के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति आदर्श कन्या छात्रावास छिन्द में संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती कार्यक्रम 18 दिसम्बर 2024 को श्री बद्रीश सुखदेवे जी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित की गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा गुरुघासीदास जी एवं महापुरुषों के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का गुलदस्ता व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उदबोधन कार्यक्रम अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें छात्रावासी छात्राओं को बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को अवगत कराते हुए आत्मसात करने कहा गया । जैसे – चोरी नहीं करना , झूठ नहीं बोलना , जीव हत्या नहीं करना , व्याभिचार नहीं करना , नशापान नहीं करना , मनखे मनखे एक समान का संदेश को अपने-अपने जीवन मे अमल करने का संदेश दिया गया। उदबोधन के पश्चात छात्रावासी छात्राओं द्वारा सामुहिक पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 6 वी से 10 वीं तक के छात्राएं जो अपने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं उनको सहायक आयुक्त श्री बद्रीश सुखदेवे के हाथों मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। और पंथी नृत्य प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को ईनाम दिया गया। तथा छात्रावास के सभी कमरा , भोजन कक्ष , सामग्री कक्ष , बच्चों की रहने की व्यवस्था , कम्प्यूटर कक्ष , स्मार्ट क्लास , किचन गार्डन एवं पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया तथा छात्रावास की अच्छी व्यवस्था को देखकर छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती रथबाई भारद्वाज का सहायक आयुक्त द्वारा प्रसंशा किया गया। उक्त कार्यक्रम में दंतेवाडा व डोंगरगढ़ से ज्ञानबोधि भंते एवं साथी भंते जी , विकास खण्ड प्रभारी आदिवासी विकास विभाग सारंगढ़ विमल कुमार अजगल्ले जी , स्वास्थ्य विभाग से अजित तांडी स्वास्थ्य कार्यकर्ता , एम डी भारद्वाज शिक्षक , खूंटे सर जी , रोहित सिदार जी , श्रीमती रथबाई भारद्वाज जी , श्रीमती मीना साहू जी श्रीमती हेमलता साहू जी सहित गणमान्य नागरिक एवं समस्त छात्रावासी बालिकाएं उपस्थित रही।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई