Uncategorized
टेरम में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, प्रशानिक आश्वासन के बाद हटी जाम

टेरम में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम , प्रशासनिक आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत
रायगढ़। 2 गांव के ग्रामीणों ने टेरम में 4 घंटे तक आर्थिक नाकेबंदी कर दी जिससे सड़क में लंबी जाम लग गयी ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टेरम व फगुरम के ग्रामीणों की प्रमुख मांग बायपास सड़क और डीएबी स्कूल खोलने की है।उन्होंने प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने यह कदम उठाया।वही आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने मांगों को लेकर नारेबाजी किया एसडीएम घरघोड़ा के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी ने ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंचे वही उनके मांगो को लेकर आश्वासन भी दिया । एसडीओपी दीपक मिश्रा की उपस्थिति में थाना प्रभारी ने मौके पर मोर्चा संभाला और यातायात को सुचारू रूप से संचालित करते रहे ।



